देश भर में एक समान नागरिक संहिता लागू करने का काम सरकार 22वें विधि आयोग को सौंप सकती है. कानून मंत्री किरण रिजिजु ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे को पत्र लिख कर यह जानकारी दी. कानून मंत्री ने कहा कि संविधान का अनुच्छेद 44 केंद्र सरकार को देश भर के नागरिकों के लिए एक समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए कहता है. इससे जुड़े सभी प्रावधानों का विस्तृत अध्ययन करने के लिए यह मामला 21वें विधि आयोग को दिया गया था, लेकिन इस आयोग का कार्यकाल 31 अगस्त 2018 को समाप्त हो गया. इसलिए यह मामला अब 22वें विधि आयोग को सौंपा जा सकता है.
चीन भारतीयों का अपहरण कर रहा और मोदी चुपचाप ‘अच्छे दिनों' का इंतजार कर रहे हैं : राहुल गांधी
निशिकांत दुबे ने 1 दिसंबर 2021 को लोक सभा में शून्य काल के दौरान देश भर में समान नागरिक संहिता लागू करने का मुद्दा उठाया था. कानून मंत्री ने उसी के जवाब में 31 जनवरी 2022 को यह पत्र लिख कर दुबे को जानकारी दी है.
PM मोदी ने दी जानकारी, Digital rupee को कैश में बदला जा सकता है
गौरतलब है कि बीजेपी के तीन बुनियादी मुद्दों में से एक है समान नागरिक संहिता. अन्य दो मुद्दे अयोध्या में राम मंदिर और जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को समाप्त करने पर पार्टी घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा कर चुकी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं