घटना सुबह करीब 9.20 बजे हुई, जब परमजीत अपने घर के बाहर फोन पर बात कर रहे थे .
गुरुग्राम:
गुरुग्राम (Gurugram) के पटौदी प्रखंड में शुक्रवार सुबह एक पूर्व पार्षद और उनके बड़े भाई पर कथित तौर पर 30 गोलियां चलाई गईं, जिससे उन दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए पांच हमलावरों ने पूर्व पार्षद परमजीत सिंह ठकरान (Paramjit Singh Thakrana) (36) और उनके बड़े भाई सुरजीत सिंह ठकरान (39) पर खोड़ गांव में नके घर के सामने उन पर गोलीबारी की.''
उन्होंने बताया कि घटना सुबह करीब 9.20 बजे हुई, जब परमजीत अपने घर के बाहर फोन पर बात कर रहे थे और सुरजीत उनसे करीब 200 मीटर दूर थे. पुलिस (Police) ने बताया कि ग्रामीणों के इकट्ठा होते ही हमलावर मौके से फरार हो गये और चोटों के चलते दोनों भाइयों की यहां एक निजी अस्पताल में मौत हो गई.
पुलिस ने कहा कि वह घटना के सिलिसले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए मृतकों के परिवार के सदस्यों की औपचारिक शिकायत की प्रतीक्षा कर रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं