पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि सिर्फ नोटबंदी और जीएसटी ही उनकी सरकार की उपलब्धि नहीं है, और भी कई काम हुए हैं.
नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि सिर्फ जीएसटी और नोटबंदी उनकी सरकार की उपलब्धियां नहीं हैं, बल्कि करोड़ों लोगों को बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ना, शौचालयों का निर्माण और विद्युतीकरण जैसे कई कदमों के बारे में बात की जा सकती है.
पीएम मोदी ने एक समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘ इन दोनों कामों (जीएसटी और नोटबंदी’) को ही मेरी सरकार का काम मानेंगे तो हमारे साथ यह अन्याय है. हमारे चार साल के काम को देखें.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस देश में बैकों के राष्ट्रीयकरण के बाद भी 30-40% लोग बैंकिंग सिस्टम से बाहर हैं. हमने उन्हें जोड़ा है. क्या ये उपलब्धि नहीं है? लड़कियों के स्कूल के लिए शौचालय, क्या ये कम (बड़ी उपलब्धि) नहीं है? 3.30 करोड़ लोगों के घर गैस पहुंचना क्या काम नहीं है. 90 पैसे में गरीब का इंश्योरेंस, क्या ये काम नहीं है.’’
VIDEO : अब 'वन नेशन-वन इलेक्शन' का प्रस्ताव
मोदी ने कहा, ‘‘जहां तक जीएसटी का सवाल है, जब अटलजी की सरकार थी इसकी चर्चा शुरू हुई. यूपीए सरकार के समय इस मसले पर राज्यों की नहीं सुनी जाती थी, चाहे जो भी कारण रहा हो. मैं जब गुजरात का सीएम था तब बोलता था, पर नहीं सुनी जाती थी. एक देश, एक टैक्स की दिशा में हमने बहुत बड़ी सफलता पाई है. कोई व्यवस्था बदलती है तो थोड़े एडजस्टमेंट करने होते हैं. जब लॉन्ग टर्म में देखा जाएगा तो इन्हें बहुत सफल माना जाएगा.’’
(इनपुट भाषा से)
पीएम मोदी ने एक समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘ इन दोनों कामों (जीएसटी और नोटबंदी’) को ही मेरी सरकार का काम मानेंगे तो हमारे साथ यह अन्याय है. हमारे चार साल के काम को देखें.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस देश में बैकों के राष्ट्रीयकरण के बाद भी 30-40% लोग बैंकिंग सिस्टम से बाहर हैं. हमने उन्हें जोड़ा है. क्या ये उपलब्धि नहीं है? लड़कियों के स्कूल के लिए शौचालय, क्या ये कम (बड़ी उपलब्धि) नहीं है? 3.30 करोड़ लोगों के घर गैस पहुंचना क्या काम नहीं है. 90 पैसे में गरीब का इंश्योरेंस, क्या ये काम नहीं है.’’
VIDEO : अब 'वन नेशन-वन इलेक्शन' का प्रस्ताव
मोदी ने कहा, ‘‘जहां तक जीएसटी का सवाल है, जब अटलजी की सरकार थी इसकी चर्चा शुरू हुई. यूपीए सरकार के समय इस मसले पर राज्यों की नहीं सुनी जाती थी, चाहे जो भी कारण रहा हो. मैं जब गुजरात का सीएम था तब बोलता था, पर नहीं सुनी जाती थी. एक देश, एक टैक्स की दिशा में हमने बहुत बड़ी सफलता पाई है. कोई व्यवस्था बदलती है तो थोड़े एडजस्टमेंट करने होते हैं. जब लॉन्ग टर्म में देखा जाएगा तो इन्हें बहुत सफल माना जाएगा.’’
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं