विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2019

केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत बने राज्यसभा के नए नेता, लेंगे अरुण जेटली की जगह

गहलोत राज्यसभा के सांसद हैं और वह मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं. राज्यसभा से पहले गहलोत शाजापुर लोकसभा सीट से 1996 से 2009 तक सांसद थे.

केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत बने राज्यसभा के नए नेता, लेंगे अरुण जेटली की जगह
थावर चंद गहलोत
नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत (Thawar Chand Gehlot ) को राज्यसभा का नेता बनाया गया है. वह बीजेपी नेता अरुण जेटली (Arun Jaitley) की जगह लेंगे. गौरतलब है कि जेटली का स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है. गहलोत सदन में पहली कुर्सी पर बैठेंगे जो चेयरमैन की सीट के दाईं ओर है. उनके बाद पीएम मोदी की सीट है. थावरचंद गहलोत बीजेपी का दलित चेहरा हैं. उन्हें बीते महीने मोदी सरकार में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री बनाया गया था. उन्हें दूसरी बार मंत्रिमंडल में जगह मिली है. गहलोत को राज्यसभा का नेता बनाकर बीजेपी ने दलित समुदाय को संदेश देने की कोशिश की है.

मोदी कैबिनेट में शामिल नहीं होंगे अरुण जेटली, PM मोदी को खत लिखकर बताया अपना फैसला 

बीजेपी ने राष्ट्रपति पद के लिए भी रामनाथ कोविंद का नाम देकर दलित समुदाय को अपनी ओर खींचने की कोशिश की थी. दिलचस्प बात ये है कि गहलोत देश के राष्ट्रपति पद की दौड़ में भी शामिल थे. गहलोत राज्यसभा के सांसद हैं और वह मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं. राज्यसभा से पहले गहलोत शाजापुर लोकसभा सीट से 1996 से 2009 तक सांसद थे. परिसीमन के बाद, शाजापुर निर्वाचन क्षेत्र का अस्तित्व समाप्त हो गया.

देश के सामने खड़ी इन 5 चुनौतियों से जूझना है मोदी सरकार को, हर हाल में निकालना होगा रास्ता 

2009 में गहलोत, कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा से चुनाव हार गए थे. सज्जन सिंह वर्मा वर्तमान में कमलनाथ सरकार में मंत्री हैं. गहलोत 2012 में राज्यसभा सांसद बने और 2018 में मध्यप्रदेश से दोबारा चुनकर आए. उनका राज्यसभा का कार्यकाल 2024 में खत्म होगा. वहीं अरुण जेटली को 2014 में राज्यसभा का नेता चुना गया था. हालही में हुए लोकसभा चुनावों में मिली बीजेपी को जीत के बाद जेटली ने पीएम मोदी को पत्र लिखा था. इस पत्र में जेटली ने पीएम मोदी ने गुजारिश की थी कि वह स्वास्थ्य कारणों से मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होना चाहते. वह बीते 18 महीनों से कुछ गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से घिरे हुए हैं और उन्हें अपने इलाज के लिए समय की जरूरत है. (इनपुट:पीटीआई)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
असम: अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस की गोलीबारी में दो लोगों की मौत
केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत बने राज्यसभा के नए नेता, लेंगे अरुण जेटली की जगह
हरियााणा में बहन vs भाई की टक्कर, श्रुति या अनिरुद्ध, तोशाम किसे सौंपेगा बंसीलाल की चौधर?
Next Article
हरियााणा में बहन vs भाई की टक्कर, श्रुति या अनिरुद्ध, तोशाम किसे सौंपेगा बंसीलाल की चौधर?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com