विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2022

"PM ने वादा किया था..." : टाटा-एयरबस डील गुजरात को मिलने के बाद ठाकरे गुट ने CM शिंदे और BJP पर कसा तंज

पार्टी के प्रवक्ता अरविंद सावंत ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा, " डील मिलने के बाद अब हास्यास्पद और हल्के बहाने बनाए जा रहे हैं."

"PM ने वादा किया था..." : टाटा-एयरबस डील गुजरात को मिलने के बाद ठाकरे गुट ने CM शिंदे और BJP पर कसा तंज
नई दिल्ली:

शिवसेना का उद्धव ठाकरे धड़ा महाराष्ट्र के बजाय गुजरात में 22,000 करोड़ रुपये की हवाई जहाज निर्माण इकाई स्थापित करने को लेकर बीजेपी और केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर है. पार्टी के प्रवक्ता अरविंद सावंत ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा, " डील मिलने के बाद अब हास्यास्पद और हल्के बहाने बनाए जा रहे हैं."

टाटा-एयरबस परियोजना के अलावा, उन्होंने सेमी-कंडक्टर चिप्स के निर्माण के लिए वेदांत-फॉक्सकॉन इकाई का जिक्र किया, जो मूल रूप से महाराष्ट्र के लिए नियत थी, लेकिन कुछ महीने पहले गुजरात को दे दी गई.

उन्होंने कहा, “पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि महाराष्ट्र को एक बड़ी परियोजना दी जाएगी. हमें गुजरात से कोई शिकायत नहीं है. हम चाहते हैं कि उसका भी विकास हो. लेकिन क्या देश में कोई दूसरा राज्य नहीं है? ऐसा लगता है कि यह गुजरात में इस साल के अंत तक होने वाले चुनावों के कारण है.” 

हालांकि, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री उदय सामंत ने कहा है कि गुजरात के लिए हवाई जहाज इकाई सौदे पर केंद्र ने पिछले साल सितंबर में हस्ताक्षर किए थे, जब उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार, जिसमें कांग्रेस और राकांपा भी शामिल थीं राज्य में सत्ता में थीं.

उन्होंने विपक्ष पर "भ्रम" पैदा करने का आरोप लगाते हुए कहा, "चाहे वेदांत-फॉक्सकॉन परियोजना हो या टाटा-एयरबस परियोजना, इन परियोजनाओं को स्थापित करने का निर्णय एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार के सत्ता में आने से पहले लिया गया था. ”

यह भी पढ़ें - 
-- "स्‍टांप पेपर पर लड़कियों की नीलामी" : राजस्‍थान की घटना की जांच करेगी NCW की टीम

-- एलन मस्क के ट्विटर खरीदने पर भारत ने कहा- हमारे कानून का पालना करना होगा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com