ग्रेटर नोएडा:
किसान नेता मनवीर सिंह तेवतिया के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोमवार को पांच अन्य किसानों को गिरफ्तार करने के लिए इनाम की घोषणा की। उन पर भूमि अधिग्रहण मामले पर हिंसा फैलाने का आरोप है, जिसमें अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गुरबचन लाल ने कहा कि प्रेमवीर और नीरज मलिक पर 15,000-15,000 रुपये इनाम की घोषणा की गई है। दोनों भट्टा-परसौल के रहने वाले हैं। दोनों के अलावा गज सिंह, किरण पाल और मनोज पर 10,000-10,000 रुपये के इनाम की घोषणा की गई है। प्रस्तावित 165 किलोमीटर की यमुना एक्सप्रेसवे से सम्बंधित भूमि अधिग्रहण के संबंध में विरोध प्रदर्शन के दौरान शनिवार को पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच गोली-बारी में चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो पुलिसकर्मी और दो किसान हैं। इस दौरान घायल होने वाले लोगों में गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी दीपक अग्रवाल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूर्य नारायण सिंह भी शामिल हैं। किसानों के कब्जे से शनिवार को उत्तर प्रदेश रोडवेज के तीन कर्मचारियों को मुक्त कराने के लिए की गई कार्रवाई के दौरान हिंसा भड़क गई थी। किसानों के नेता मनवीर सिंह तेवतिया को पकड़ने के लिए 50,000 रुपये के इनाम की घोषणा की गई है। पुलिस के मुताबिक वह प्रदर्शन का मुख्य सूत्रधार है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
किसान, नेता, इनाम