विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2023

टेस्ला रोबोट ने इंजीनियर पर किया जानलेवा हमला, इंजीनियर की पीठ और बांह पर आईं थी गंभीर चोटें

जानकारी के मुताबिक, यह इंजीनियर टेस्ला की टेक्सास के ऑस्टिन स्थित फैक्ट्री में काम कर रहा था. इसी बीच एक खराब हो चुके रोबोट ने उस पर हमला बोल दिया. चश्मदीदों में से एक ने इमरजेंसी स्टॉप का बटन दबा दिया और उसकी जान बच गई.

टेस्ला रोबोट ने इंजीनियर पर किया जानलेवा हमला, इंजीनियर की पीठ और बांह पर आईं थी गंभीर चोटें
कंपनी दो साल से इस घटना को दबाए बैठी थी.

Tesla Robot Attacks Engineer : दिग्गज इलेक्ट्रोनिक-कार निर्माता टेस्ला की फैक्ट्री के अंदर रोबोट ने एक इंजीनियर पर खतरनाक हमला कर दिया था. इस हमले में  कर्मचारी को कई गंभीर चोट लगी थीं. रोबोट ने ने हमले से इंजीनियर का खून निकाल दिया था. हालांकि, कंपनी दो साल से इस घटना को दबाए बैठी थी. इस पूरे मामले की जानकारी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने दी. ये मामला 2021 का है, जिसका अभी खुलासा हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, यह इंजीनियर टेस्ला की टेक्सास के ऑस्टिन स्थित फैक्ट्री में काम कर रहा था. इसी बीच एक खराब हो चुके रोबोट ने उस पर हमला बोल दिया. चश्मदीदों में से एक ने इमरजेंसी स्टॉप का बटन दबा दिया और उसकी जान बच गई.

रिपोर्ट के मुताबिक, इंजीनियर एल्यूमीनियम से कार के हिस्सों को काटने वाले रोबोट के लिए सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग कर रहा था. जबकि दो रोबोटों को रखरखाव के लिए अक्षम कर दिया गया था, एक तीसरे को अनजाने में सक्रिय छोड़ दिया गया था, जिससे हमला हुआ. कथित तौर पर घायल इंजीनियर के बाएं हाथ पर एक खुला घाव हुआ है. हालांकि 2021 या 2022 में टेक्सास कारखाने में किसी अन्य रोबोट से संबंधित चोटों की सूचना नहीं मिली थी.

यूएस ऑक्यूपेशनल सेफ्टी एंड हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन (ओएसएचए) को सौंपी गई चोट रिपोर्ट से पता चलता है कि गीगा टेक्सास में चोट की उच्च दर है, पिछले साल लगभग 21 श्रमिकों में से एक के घायल होने की सूचना मिली थी, जो ऑटोमोटिव उद्योग में 30 श्रमिकों में से एक की औसत चोट दर से काफी अधिक है.

टेस्ला के वर्तमान और पूर्व कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि कंपनी अक्सर निर्माण, रखरखाव और संचालन पर समझौता करती है, जिससे कर्मचारियों को जोखिम में डाला जाता है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि 2022 में, पानी में पिघले हुए एल्यूमीनियम की घटना के कारण कास्टिंग क्षेत्र में विस्फोट हुआ, जिसके परिणामस्वरूप ध्वनि बूम जैसी ध्वनि उत्पन्न हुई.

 .

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
कोलकाता रेप-हत्या केस: सरकार से आर-पार की लड़ाई के मूड में ट्रेनी डॉक्टर, भूख हड़ताल शुरू
टेस्ला रोबोट ने इंजीनियर पर किया जानलेवा हमला, इंजीनियर की पीठ और बांह पर आईं थी गंभीर चोटें
'कोर्ट को ऐसे गुमराह नहीं कर सकते': जानें क्यों मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने वकीलों को लगाई फटकार
Next Article
'कोर्ट को ऐसे गुमराह नहीं कर सकते': जानें क्यों मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने वकीलों को लगाई फटकार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com