विज्ञापन
This Article is From May 24, 2016

श्रीनगर को निशाना बनाकर आतंकियों ने अपनी मौजूदगी दिखाई

श्रीनगर को निशाना बनाकर आतंकियों ने अपनी मौजूदगी दिखाई
फाइल फोटो
नई दिल्‍ली: क्या कश्मीर की राजधानी श्रीनगर एक बार फिर से आतंकियों के निशाने पर है। सोमवार को आतंकियों ने सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए दो हमले किये तो रात को पुलिस ने जैश के दो आतंकी को शहर में ही मार गिराया।

मारे गए आतंकियों में जैश का टॉप कमांडर सैफुल्ला भी शामिल है। ये सब अति सुरक्षित शहर समझे जाने वाले श्रीनगर शहर के बीचोबीच हुआ यानी आतंकियों ने दिखाया कि वो जहां चाहे कार्रवाई कर सकते हैं। पर्यटन से जुड़े लोगों का कहना था कि अगर हमले न रुके तो कश्मीर में पर्यटन उद्योग पर आतंकवाद की काली परछाई एक बार फिर छा जाएगी।

पर्यटन से जुड़े लोग मानते हैं कि चौबीस घंटे के भीतर तीन बार गोलाबारी से श्रीनगर में घूमने निकले पर्यटकों में अफरातफरी और दहशत का माहौल देखा जा रहा है। इससे पर्यटक ही नहीं आम लोग भी डरे हुए हैं। उन्हें डर लगने लगा है कि आतंकियों की तलाश के नाम पर उनके घर की तलाशी ली जाएगी। इन हमलों ने सुरक्षाबलों के उस दावे की भी धज्जियां उड़ा दी हैं कि श्रीनगर शहर को आतंकवाद से मुक्त कर दिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com