श्रीनगर में पंथ बाईपास के पास आतंकियों ने सीआरपीएफ की गाड़ी पर फायरिंग की
नई दिल्ली:
जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में शनिवार शाम को आतंकवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक वाहन पर गोलीबारी की, जिसमें एक सब-इंस्पेक्टर शहीद हो गए और दो अन्य जवान घायल हो गए.
सीआरपीएफ के आईजी रविदीप साही ने बताया, 'हमारी गाड़ी पर फायरिंग की गई. इसमें एक सब-इंस्पेक्टर शहीद हो गए और हमारे दो अन्य कर्मी जख्मी हुए हैं. हमने इलाके की घेराबंदी कर दी है.' शहीद हुए सब-इंस्पेक्टर का नाम साहब शुक्ला है.
बताया जाता है कि आतंकियों ने शाम करीब 5:50 बजे पंथ चौक बाईपास के पास सीआरपीएफ टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ ने भी जवाबी फायरिंग की. इस घटना के बाद मौके पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा गया है और आतंकियों की धड़पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि आतंकी एक स्कूल में जा छिपे हैं. स्कूल को चारों ओर से सीआरपीएफ ने घेर रखा है. वहां रुक रुक कर फायरिंग जारी है. सूत्रों के मुताबिक संभवत: तीन आतंकवादी स्कूल में छिपे हुए हैं.
सीआरपीएफ के आईजी रविदीप साही ने बताया, 'हमारी गाड़ी पर फायरिंग की गई. इसमें एक सब-इंस्पेक्टर शहीद हो गए और हमारे दो अन्य कर्मी जख्मी हुए हैं. हमने इलाके की घेराबंदी कर दी है.' शहीद हुए सब-इंस्पेक्टर का नाम साहब शुक्ला है.
बताया जाता है कि आतंकियों ने शाम करीब 5:50 बजे पंथ चौक बाईपास के पास सीआरपीएफ टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ ने भी जवाबी फायरिंग की. इस घटना के बाद मौके पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा गया है और आतंकियों की धड़पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि आतंकी एक स्कूल में जा छिपे हैं. स्कूल को चारों ओर से सीआरपीएफ ने घेर रखा है. वहां रुक रुक कर फायरिंग जारी है. सूत्रों के मुताबिक संभवत: तीन आतंकवादी स्कूल में छिपे हुए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं