टुंडा को थप्पड़ मारने वाले शख्स को ले जाते पुलिसकर्मी
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हिन्दू सेना के अध्यक्ष बताए जा रहे विष्णु यादव नामक युवक ने पटियाला हाउस कोर्ट परिसर में अब्दुल करीम टुंडा को थप्पड़ मारा।
हिन्दू सेना के अध्यक्ष बताए जा रहे विष्णु यादव नामक युवक ने पटियाला हाउस कोर्ट परिसर में अब्दुल करीम टुंडा को थप्पड़ मारा। विष्णु को उसके साथी शिवकुमार राघव के साथ हिरासत में ले लिया गया है। इस घटना के बाद मामले की सुनवाई कैमरे में कैद की जा रही है, और कोर्ट ने टुंडा को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
गौरतलब है कि टुंडा को 16 अगस्त को भारत नेपाल सीमा से पकड़ा गया था और कोर्ट ने पुलिस को उसकी तीन दिन की हिरासत दी थी। पूछताछ के दौरान टुंडा ने पुलिस को कई अहम जानकारियां दी हैं। टुंडा ने माना है कि वो पाकिस्तान में लश्कर−ए−तैयबा के अलावा जैश−ए−मोहम्मद… इंडियन मुजाहिदीन और बब्बर खालसा जैसे आतंकी संगठनों समेत पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआई के संपर्क में था। साथ ही हाफिज सईद मौलाना मसूद अजहर, जकी−उर−रहमान लखवी और दाऊद जैसे आतंकियों से भी उसके रिश्ते रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं