प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमलों को आतंकवादियों द्वारा भारत के लोकतंत्र पर हमले का निर्लज्ज प्रयास करार दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने आज झारखंड के हजारीबाग में एक चुनावी रैली में कहा कि भारत मां के लाल, इसी झारखंड के सपूत संकल्प कुमार शुक्ला ने कल देश की रक्षा के लिए अपना बलिदान दे दिया।
पीएम मोदी ने कहा, मैं वीर संकल्प कुमार और शहीद हुए सभी जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। झारखंड हमेशा-हमेशा के लिए संकल्प कुमार की शहादत को याद रखेगा। उन्होंने कहा कि जवानों की शहादत आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरणा देती रहेगी।
उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले दो चरणों में भारी मतदान से बौखलाए आतंकियों ने शुक्रवार को चार जगहों पर हमला बोला।
राज्य के उरी, शोपियां, सौरा और त्राल में आतंकी हमलों में सुरक्षा बलों के नौ जवान और तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए। हमले में एक नागरिक की भी मौत हो गई। हालांकि जवानों ने हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए उरी में सभी आतंकियों को मार गिराया।
अमेरिका ने इन हमलों की कड़ी निंदा की है और कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में वह भारत के साथ है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं