विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2023

तेलंगाना विश्वविद्यालय के कुलपति को ₹50,000 की रिश्वत लेने के आरोप में किया गया गिरफ्तार

तेलंगाना विश्वविद्यालय के 63 वर्षीय कुलपति ने कथित तौर पर 2022-23 के लिए भीमगल में शिकायतकर्ता के कॉलेज को एक परीक्षा केंद्र आवंटित करने के लिए दसारी शंकर से 50,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी.

तेलंगाना विश्वविद्यालय के कुलपति को ₹50,000 की रिश्वत लेने के आरोप में किया गया गिरफ्तार
रिश्वत की रकम वीसी की अलमारी से बरामद होने की बात कही जा रही है.
हैदराबाद:

तेलंगाना विश्वविद्यालय के कुलपति डी रविंदर दाचेपल्ली को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने हैदराबाद में उनके आवास पर 50,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. 63 वर्षीय कुलपति ने कथित तौर पर 2022-23 के लिए भीमगल में शिकायतकर्ता के कॉलेज को एक परीक्षा केंद्र आवंटित करने के लिए दसारी शंकर से 50,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी. इसके बाद उन्होंने रिश्वत की रकम भी ली.

अधिकारियों ने कहा कि रिश्वत की राशि उनके मास्टर बेडरूम की अलमारी से बरामद की गई थी. हाल ही में, कुलपति और विश्वविद्यालय की कार्यकारी समिति तेलंगाना विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार की नियुक्ति को लेकर आपस में भिड़ गई थी.

ये भी पढ़ें : बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल ने चेक बाउंस मामले में अदालत में किया आत्मसमर्पण

ये भी पढ़ें : उद्धव के मुख्यमंत्री बनने के 6-7 महीने बाद ही शुरू हो गई थी बगावत की साजिश : शिवसेना (यूटीबी) विधायक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com