विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2022

तेलंगाना में भूख हड़ताल पर बैठीं आंध्र प्रदेश के CM की बहन और YSRTP प्रमुख शर्मिला को जबरन अस्पताल में कराया भर्ती

शर्मिला टीआरएस सरकार द्वारा अपनी प्रजा प्रस्थानम पदयात्रा आयोजित करने की अनुमति नहीं दिए जाने के विरोध में शुक्रवार सुबह से भूख हड़ताल पर थीं.अपोलो अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक, शर्मिला की सेहत अब स्थिर है.

तेलंगाना में भूख हड़ताल पर बैठीं आंध्र प्रदेश के CM की बहन और YSRTP प्रमुख शर्मिला को जबरन अस्पताल में कराया भर्ती
भूख हड़ताल पर बैठीं आंध्र प्रदेश के CM की बहन और YSRTP प्रमुख शर्मिला को जबरन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हैदराबाद:

तेलंगाना सरकार के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठीं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी की बहन और तेलंगाना वाईएसआरटीपी प्रमुख वाईएस शर्मिला को शनिवार देर रात गिरफ्तार कर जुबली हिल्स स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया. शर्मिला टीआरएस सरकार द्वारा अपनी प्रजा प्रस्थानम पदयात्रा आयोजित करने की अनुमति नहीं दिए जाने के विरोध में शुक्रवार सुबह से भूख हड़ताल पर थीं.अपोलो अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक, शर्मिला की सेहत अब स्थिर है.

अपोलो अस्पताल के डॉक्टरों ने पहले कहा था कि शर्मिला का रक्तचाप और ग्लूकोज का स्तर खतरनाक स्तर तक गिर गया है और उन्होंने पानी नहीं पीने पर चिंता व्यक्त की थी. इससे पहले, शुक्रवार को शर्मिला ने आरोप लगाया था कि अदालत की अनुमति होने के बावजूद पुलिस उन्हें 'पदयात्रा' जारी रखने की अनुमति नहीं दे रही है. उन्होंने कहा था, 'मैं यहां भूख हड़ताल पर बैठी हूं और मांग कर रही हूं कि तेलंगाना में लोकतंत्र की रक्षा की जाए और मुझे अपनी पदयात्रा जारी रखने की अनुमति दी जाए." 

शर्मिला ने कहा, "केसीआर मेरी पदयात्रा को रोकने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. मेरी बस को जला दिया गया, मेरे लोगों को पीटा गया और उन्होंने मुझ पर हिंसा का आरोप लगाया. बाद में, उन्होंने मुझे गिरफ्तार कर लिया और मुझे हैदराबाद ले गए. अगले दिन, अदालत ने मुझे पदयात्रा जारी रखने की अनुमति दी, लेकिन अब पुलिस मुझे आगे जाने की अनुमति नहीं दे रही है."

29 नवंबर को, वाईएस शर्मिला की कार को पंजागुट्टा पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. वाईएस शर्मिला के खिलाफ चोरी, आपराधिक धमकी और सार्वजनिक उपद्रव सहित विभिन्न आरोपों में मामला दर्ज किया गया था और बाद में शाम को एक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. वाईएस शर्मिला को सोमाजीगुड़ा से उस समय हिरासत में लिया गया, जब वह मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के आधिकारिक आवास का घेराव करने के लिए प्रगति भवन जा रही थीं.

इसके बाद उन्हें हैदराबाद के एसआर नगर पुलिस स्टेशन लाया गया. हिरासत में लिए जाने से पहले, पुलिस ने एक क्रेन की मदद से शर्मिला की कार को उठा लिया था. उस समय वह तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कार के अंदर ही बैठीं थीं. एसआर नगर पुलिस स्टेशन लाए जाने के बाद, पुलिस ने कथित तौर पर जबरदस्ती कार का दरवाजा तोड़ दिया और उसे वाहन से बाहर निकाल लिया. इसके बाद उन्हें उनके कुछ समर्थकों के साथ थाने ले जाया गया.

यह भी पढ़ें-

तेलंगाना : निजामाबाद के बड़ा बाजार इलाके में हुए विस्फोट में एक व्यक्ति घायल
"गांधी परिवार का शुक्रिया": हिमाचल प्रदेश के CM बनने जा रहे सुक्खू ने अपनी मां को लेकर भी कही बड़ी बात
"स्ट्रैटेजिक रॉकेट फोर्स के निर्माण पर काम कर रहे थे जनरल रावत ": नेवी और आर्मी चीफ ने पहले CDS की बताईं खास बातें

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com