विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2023

"अगर हम 30 सेकेंड लेट हो जाते तो...": तेलंगाना पुलिस ने ATM में डकैती करने वाले आरोपियों को कुछ यूं पकड़ा

एटीएम लुटेरों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने अपनी गाड़ी से अपराधियों की कार को टक्‍कर मारकर रोक दिया और उन्‍हें पकड़ लिया. पुलिस ने 19,00,200 रुपये की सारी नकदी बरामद कर ली है.

"अगर हम 30 सेकेंड लेट हो जाते तो...": तेलंगाना पुलिस ने ATM में डकैती करने वाले आरोपियों को कुछ यूं पकड़ा
पुलिस ने 19,00,200 रुपये की सारी नकदी बरामद कर ली है.
हैदराबाद :

पुलिस की छवि ऐसी बना दी गई है कि वो हमेशा अपराध होने के बाद मौके पर पहुंचती है, हालांकि तेलंगाना पुलिस (Telangana Police) ने आज कहा कि वो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को निशाना बनाने वाले एक गिरोह द्वारा लूटे गए सारे पैसों को समय रहते पहुंचकर बचाने में कामयाब रही. जगतियाल एसपी सिंधु शर्मा ने NDTV को बताया, "अगर हमारी टीम 30 सेकंड भी देर कर देती तो हम पैसे खो देते." जगतियाल कस्बे में आज रात करीब एक बजे गैस कटर से लैस गिरोह ने एक एटीएम को लूट लिया और सात मिनट में ही नकदी से भरे चार बॉक्‍स अपनी गाड़ी में डाल लिए. साथ ही पहचान से बचने के लिए उन्होंने कैमरों पर पेंट भी छिड़क दिया. 

पुलिस के मुताबिक, बैंक एक अलार्म सिस्टम के जरिये नजदीकी पुलिस स्टेशन से जुड़ा हुआ है, जहां मौजूद एक पुलिसकर्मी ने पास के एक गश्ती दल को तुरंत सतर्क किया और अपराध के आखिरी 30 सेकंड में पुलिस मौके पर पहुंच गई. एटीएम लुटेरों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने अपनी गाड़ी से अपराधियों की कार को टक्‍कर मारकर रोक दिया और उन्‍हें पकड़ लिया. पुलिस ने कहा कि टक्कर लगने से नकदी से भरे तीन बॉक्‍स बाहर गिर गए और चौथे बक्‍से में मौजूद नकदी बाहर गिर गई. पुलिस ने 19,00,200 रुपये की सारी नकदी बरामद कर ली है.

gd10cte

पुलिस अब चोरों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जो लूटे गए पैसे को अपने पास नहीं रख सके. 

सिंधु शर्मा ने NDTV को बताया, "हमें हरियाणा या उत्तर प्रदेश के कुछ अंतरराज्यीय गिरोहों का इसमें हाथ होने का  संदेह है जो गैस काटने वाले गिरोह के रूप में कुख्यात हैं. उनके काम करने के ढंग में आम तौर पर पता लगने से बचने के लिए भागने वाले वाहन को एक कंटेनर में लोड करना होता है. हमें संदेह है कि 6-7 लोग शामिल हो सकते हैं क्योंकि हमने पास के एक अन्य सीसीटीवी फुटेज में कुछ लोगों को संदिग्ध पाया है."

आमतौर पर अपराधी उन बैंकों या एटीएम को निशाना बनाते हैं जो अलार्म सिस्टम से कवर नहीं होते हैं. इस मामले में शायद आश्वस्त थे कि पुलिस की प्रतिक्रिया से पहले वे भाग सकते हैं. 

ये भी पढ़ें :

* "नरेन्द्र मोदी की आलोचना करते हैं, कोई बात नहीं लेकिन...": तेलंगाना सीएम को केंद्रीय मंत्री की हिदायत
* "हिन्दुओं को अल्पसंख्यक का दर्जा देने को लेकर राज्य सरकारों में एकमत नहीं" : SC में केंद्र सरकार
* तेलंगाना में नशे में धुत शख्स लटक गया बिलबोर्ड से, वायरल हुआ वीडियो

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com