देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले और उससे होने वाली मौतों का आंकड़ा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा ढाई लाख के पार जा चुका है. वहीं, हैदराबाद के एक सरकारी अस्पताल में रविवार सुबह कोरोनावायरस की वजह से एक तेलुगू चैनल में काम करने वाले 33 साल के पत्रकार की मौत हो गई. रिपोर्टर के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद 4 जून को गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि जब पत्रकार को भर्ती किया था तो उसे निमोनिया और सांस संबंधी बीमारी थी. इसके अलावा, वह मियासथीनिया ग्रेविस नाम की बीमारी से भी ग्रसित था.
गांधी अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर एम राजा राव ने रविवार को बताया, "वह आईसीयू में भर्ती थे और डॉक्टरों की टीम उन पर बराबर नजर रख रही थी. मैं खुद भी नियमित उन्हें देखने जाता था. लेकिन रविवार सुबह उन्हें दिल का दौरा (Cardiac Arrest) पड़ा और सुबह 9.30 बजे के करीब उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है."
पिछले एक हफ्ते में राज्य में कम से कम 13 पत्रकारों को कोरोना संक्रमित पाया गया है. इनका इलाज चल रहा है. तेलंगाना में रविवार को कोरोना संक्रमण के 154 मामले दर्ज किए गए हैं और 14 लोगों की मौत हो गई. इसी के साथ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3650 हो गया है और अब तक 137 लोगों की मौत हुई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं