महाराष्ट्र के सोलापुर (Solapur) में आयोजित मशहूर भक्कम्मा सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) की बेटी और विधायक के कविता (K Kavita) सोलापुर पहुंचीं. इस दौरान कविता ने महिलाओं के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य भी किया.
सोलापुर के पूर्ण चंद्र ग्राउंड पर आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में तेलुगू भाषाई समुदाय के लोगों ने उपस्थिति दर्ज कराई. इस मौके पर तेलंगाना की विधायक कविता ने नवरात्रि पर लोगों को शुभकामनाएं दीं.
तेलंगाना की सत्तारूढ़ पार्टी भारत राष्ट्र समिति (BRS) पिछले एक साल से महाराष्ट्र के बॉर्डर के इलाकों में पार्टी की पकड़ मजबूत करने में जुटी है. कविता के इस दौरे को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है.
तेलंगाना देश का सबसे कम भ्रष्ट राज्य : के कविताके कविता ने आज हैदराबाद में कहा कि उनकी पार्टी ने तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में 95 से 100 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के सत्ता में वापसी करने का भरोसा जताया. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार के सर्वेक्षण के अनुसार, तेलंगाना देश का सबसे कम भ्रष्ट राज्य है.
कविता ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उस टिप्पणी का खंडन किया किया जिसमें उन्होंने कहा था कि बीआरएस बीजेपी की ‘बी-टीम' है.
बीआरएस की सत्ता में वापसी का भरोसाकविता ने कहा कि, “(सत्ता में वापस आने को लेकर) पूरी तरह आश्वस्त हूं, 100 प्रतिशत आश्वस्त हूं, क्योंकि तेलंगाना के लोग हमेशा हमारे साथ हैं और हम हमेशा उनके साथ हैं. हमने व्यावहारिक रूप से कई ऐसे काम किए हैं जिनके बारे में इस देश के किसी भी राज्य ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था.”
राहुल गांधी द्वारा मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की सरकार पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप पर कविता ने कहा कि गांधी परिवार को किसी भी राज्य में प्रचार के लिए आने से पहले वास्तव में अपना ‘होमवर्क' करना चाहिए.
उन्होंने आरोपों से इनकार किया और कहा कि, “दुर्भाग्य से राहुल गांधी जी नेता नहीं हैं. उन्हें जो भी स्क्रिप्ट सौंपी जाती है, वह उसे पढ़ देते हैं. केंद्र सरकार के सर्वेक्षण के अनुसार, राज्य आधिकारिक तौर पर पूरे देश में सबसे कम भ्रष्ट राज्य है.”
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं