नई दिल्ली:
सरकार 12 ज़िलों के साथ रायल तेलंगाना बनाने के प्रस्ताव से अब पीछे हट गई है। सूत्रों के अनुसार गुरुवार शाम को तेलंगाना मुद्दे पर कैबिनेट की बैठक में चर्चा हुई और इस मुद्दे पर 10 जिलों के तेलंगाना राज्य का बिल भी पास कर दिया गया।
इससे पहले रायल तेलंगाना को लेकर भारी विरोध को देखते हुए गुरुवार को दिन में कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक हुई जिसमें फैसला लिया गया कि 10 जिलों के साथ ही अलग तेलंगाना राज्य बनाया जाएगा जो कि देश का 29वां राज्य होगा।
हालांकि पहले कहा जा रहा था कि कैबिनेट की बैठक के एजेंडे में तेलंगाना मुद्दा शामिल नहीं है। यह जानकारी कांग्रेस प्रवक्ता भक्तचरण दास ने दी थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं