विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2016

तेलंगाना विधानसभा 12 प्रतिशत मुस्लिम आरक्षण के लिये पारित करेगी प्रस्ताव : मुख्यमंत्री राव

तेलंगाना विधानसभा 12 प्रतिशत मुस्लिम आरक्षण के लिये पारित करेगी प्रस्ताव : मुख्यमंत्री राव
तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री के चंद्रशेखर राव (फाइल फोटो)
हैदराबाद: मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने रविवार को कहा कि तेलंगाना सरकार विधानसभा का विशेष सत्र आहूत कर मुस्लिमों को 12 प्रतिशत का आरक्षण देने वाला एक प्रस्ताव पारित करवायेगी और इसे केन्द्र सरकार को भेजेगी।

राव के नेतृत्व वाली तेलंगाना राष्ट्र समिति ने चुनावों में वादा किया था कि मुस्लिमों को उनकी आबादी के अनुपात में 12 प्रतिशत आरक्षण दिलवाया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने मुस्लिमों के लिए 12 प्रतिशत आरक्षण का वादा किया था। मैं बात को कहता हूं तो बरकरार रहता हूं। यह आप तमाम जानते हैं।’’ राव ने कहा, ‘‘एक समिति गठित कर दी गयी है जो जल्द ही अपनी रिपोर्ट (आरक्षण के बारे में) सौंप देगी। जैसे ही रिपोर्ट सौंपी जाएगी विधानसभा का विशेष सत्र आहूत किया जाएगा। उसमें प्रस्ताव पारित कर सीधे केन्द्र सरकार को भेजा जाएगा... मैं पूरी तरह से आशावान हूं कि हम इसमें कामयाब होंगे।’’

मुख्यमंत्री ने निजाम कालेज ग्राउंड पर इफ्तार पार्टी आयोजित की थी। राज्य में रमजान के पवित्र माह में मुस्लिमों के लिए दावते इफ्तार आयोजित की जा रही हैं।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
के चंद्रशेखर राव, तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री, तेलंगाना सरकार, मुस्लिम आरक्षण, 12 प्रतिशत आरक्षण, K Chandrashekhar Rao, Telangana Chief Minister, Telangana Government, Muslim Reservation, 12 Percent Reservation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com