विज्ञापन
This Article is From May 13, 2018

तेलंगाना में आकाशीय बिजली से 3 किसानों की मौत

तेलंगाना के मंचेर्याल जिले में रविवार तड़के आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन किसानों की मौत हो गई.

तेलंगाना में आकाशीय बिजली से 3 किसानों की मौत
प्रतीकात्मक चित्र
हैदराबाद: तेलंगाना के मंचेर्याल जिले में रविवार तड़के आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन किसानों की मौत हो गई. यह घटना अरेपल्ली गांव में इन किसानों के खेत में हुई. पुलिस के अनुसार, किसान बारिश से अपनी धान की फसल को बचाने के लिए खेत गए थे. मृतकों की पहचान आर. रजय्या, के. बापू व जे.रमेश के रूप में की गई है. किसानों ने अपने खेत में रखी फसल को ढंकने की कोशिश की, लेकिन तेज हवा व बारिश की वजह से सफल नहीं हुए. इसी बीच वे आकाशीय बिजली का शिकार हो गए और उनकी मौत हो गई. उनके घर नहीं लौटने पर परिवार के सदस्य खेत में गए और उनके शवों को देखा. तेलंगाना बीते कुछ दिनों से आंधी-तूफान व बेमौसम बारिश का सामना कर रहा है. इस बीच, मौसम विभाग ने तेलंगाना के विभिन्न जिलों में अलग-अलग जगहों पर रविवार और सोमवार को तेज हवाओं के साथ बारिश का पूर्वानुमान जताया है. हालांकि, राज्य के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.

यह भी पढ़ें : तेलंगाना भाजपा के वरिष्ठ नेता नगम जनार्दन रेड्डी ने थामा कांग्रेस का हाथ

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com