बेंगलुरु में रहने वाली 25 साल की एक आईटी प्रोफेशनल के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। पीड़ित लड़की ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार देर रात उसके पीजी हॉस्टल के कमरे में एक शख्स घुस आया और उसने चाकू दिखाकर पैसे और ज्वैलरी की मांग की और उसके बाद उसके साथ बलात्कार किया।
इस मामले में आरोपी की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि उसने बलात्कार और लूट का मामला दर्ज कर लिया है।
लड़की की साथी मॉर्निंग शिफ्ट के लिए पहले ही कमरे से बाहर जा चुकी थी। वह नियमित तौर पर चाभी रूम में फेंक जाती थी, लेकिन उस रात चाभी खिड़की पर रह गई।
पुलिस के एडिशनल कमिश्नर कमल पंत ने एनडीटीवी को बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि आरोपी कोई ऐसा शख्स है, जो इस पीजी हॉस्टल से परिचित है या महिला की दिनचर्या से वाकिफ है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं