विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2024

दिल्ली से मुंबई तक... आज विश्व विजेता टीम इंडिया का होगा ग्रैंड वेलकम, PM से भी होगी मुलाकात; जानें पूरा शेड्यूल

मुंबई में बीसीसीआई ने एक ओपन-टॉप बस यात्रा की व्यवस्था की है, जिसके बाद वानखेड़े स्टेडियम में एक समारोह होगा. बस में खिलाड़ियों की परेड मरीन ड्राइव के आसपास होने की उम्मीद है और इसके शाम 4 बजे के आसपास शुरू होने की संभावना है.

दिल्ली से मुंबई तक... आज विश्व विजेता टीम इंडिया का होगा ग्रैंड वेलकम, PM से भी होगी मुलाकात; जानें पूरा शेड्यूल
नई दिल्ली:

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टी20 विश्व कप विजेता भारतीय टीम की घर वापसी पर पूरे देश में जश्न की तैयारी है. दिल्ली से मुबंई तक ग्रैंड वेलकम को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. एयर इंडिया के विशेष विमान एआईसी24डब्ल्यूसी (एयर इंडिया चैंपियंस 24 विश्व कप) ने स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग चार बजकर 50 मिनट पर उड़ान भरी और गुरुवार को भारतीय समयानुसार सुबह लगभग छह बजकर 20 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगा.

रोहित शर्मा, शिवम दुबे और मोहम्मद सिराज ने इंस्टाग्राम पर टी20 विश्व कप ट्रॉफी पकड़े हुए अपनी एक तस्वीर के साथ अपनी घर वापसी की जानकारी फैंस को दी, जिसके साथ कैप्शन लिखा था, "घर वापस आ रहे हैं."

Latest and Breaking News on NDTV

पीएम मोदी से होगी मुलाकात
नई दिल्ली पहुंचने पर भारतीय टीम सुबह करीब 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेगी. प्रधानमंत्री से मुलाकात के तुरंत बाद टीम मुंबई के लिए रवाना होगी.

वानखेड़े स्टेडियम में एक समारोह
मुंबई में बीसीसीआई ने एक ओपन-टॉप बस यात्रा की व्यवस्था की है, जिसके बाद वानखेड़े स्टेडियम में एक समारोह होगा. बस में खिलाड़ियों की परेड मरीन ड्राइव के आसपास होने की उम्मीद है और इसके शाम 4 बजे के आसपास शुरू होने की संभावना है.

Latest and Breaking News on NDTV

125 करोड़ का इनाम टीम इंडिया को दिया जाएगा
वानखेड़े स्टेडियम में उनका सम्मान होगा और 125 करोड़ का इनाम टीम इंडिया को दिया जाएगा और उनका स्वागत किया जाएगा. रॉड शो  हम इस बार उतना बड़ा नहीं कर रहे हैं क्योंकि समय नहीं है. रोड शो 1 किलोमीटर का होगा. यह जीत भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि 12 साल बाद विश्व कप हमारे पास आ रहा है हम सब लोग बहुत प्रसन्न हैं.

बीसीसीआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने NDTV से बातचीत की. उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा "पूरी तैयारी की जा रही है और इंडिया के विशेष विमान से उनको हिंदुस्तान लाया जा रहा है चार दिन से समुद्री तूफान की वजह से वहां फंसे हुए थे. उन पत्रकारों को भी साथ में ला रहे हैं जो भारत से वहां कवर करने के लिए गए थे.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com