विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2024

"TDP, जनसेना और BJP ने आंध्र प्रदेश के भविष्य के लिए हाथ मिलाया": चंद्रबाबू नायडू

नायडू ने कहा वाईएसआरसीपी सरकार के तहत मुस्लिम समुदाय के साथ बहुत बड़ा अन्याय हुआ है. टीडीपी नेता ने समुदाय को आश्वासन दिया कि वह व्यक्तिगत रूप से उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेंगे. टीडीपी पहले भी एनडीए का हिस्सा रही है लेकिन मुस्लिम समुदाय के प्रति कोई अन्याय नहीं हुआ है.

"TDP, जनसेना और BJP ने आंध्र प्रदेश के भविष्य के लिए हाथ मिलाया": चंद्रबाबू नायडू
आंध्र प्रदेश की 175 सदस्यीय विधानसभा और 25 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव 13 मई को होने हैं.

टीडीपी सुप्रीमो एन चंद्रबाबू नायडू (N Chandrababu Naidu) ने शनिवार को कहा कि जनसेना, बीजेपी और टीडीपी ने आंध्र प्रदेश को सत्तारूढ़ वाईएसआरसीपी (YSRCP) से छुटकारा दिलाने और ये सुनिश्चित करने के लिए हाथ मिलाया है कि सत्ता विरोधी वोट विभाजित न हो. पलनाडु जिले के पेडाकुरापाडु (Pedakurapadu) में एक जनसभा को संबोधित करते हुए, पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीए के सहयोगी आंध्र प्रदेश के भविष्य के लिए एक साथ आए हैं.

जनसेना प्रमुख पवन कल्याण ने पहले ही लोगों से आह्वान किया है कि सभी को राज्य को इस बुराई (वाईएसआरसीपी) से छुटकारा दिलाने के लिए हाथ मिलाना चाहिए. उन्होंने कहा, टीडीपी, जनसेना और बीजेपी ने आप सभी के भविष्य को ध्यान में रखते हुए हाथ मिलाया है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व में राज्य ने पांच साल का "बुरा सपना" शासन झेला है. नायडू ने कहा वाईएसआरसीपी सरकार के तहत मुस्लिम समुदाय के साथ बहुत बड़ा अन्याय हुआ है. टीडीपी नेता ने समुदाय को आश्वासन दिया कि वह व्यक्तिगत रूप से उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेंगे. टीडीपी पहले भी एनडीए का हिस्सा रही है लेकिन मुस्लिम समुदाय के प्रति कोई अन्याय नहीं हुआ है.

आंध्र प्रदेश की 175 सदस्यीय विधानसभा और 25 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव 13 मई को होने हैं और वोटों की गिनती 4 जून को होनी है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार ने आप के ‘‘अभद्र भाषा'' के आरोप पर कैथल के एसडीएम को निलंबित किया

VIDEO-

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com