तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक ट्रैफिक कांस्टेबल को फूड डिलीवरी ब्वॉय को थप्पड़ मारना भारी पड़ा और उसे सजा के तौर पर शहर के पुलिस कंट्रोल रूम में स्थानांतरित कर दिया गया. दरअसल सोशल मीडिया में एक वीडियो क्लिप वायरल हुआ, जिसमें ये ट्रैफिक कांस्टेबल फूड डिलीवरी ब्वॉय को थप्पड़ मारता हुआ दिख रहा है. इस वीडियो क्लिप और फूड डिलीवरी ब्वॉय की शिकायत के आधार पर सिपाही सतीश का स्थानांतरित कर दिया गया है.
सिंगनल्लूर थाने से जुड़े ग्रेड-1 के सिपाही सतीश ने शुक्रवार को अविनाशी रोड पर ट्रैफिक जंक्शन पर डिलीवरी पर्सन को थप्पड़ मारा था और ये सारी घटना कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हरकत में आए और कांस्टेबल को कंट्रोल रूम में स्थानांतरित कर दिया गया.
मोहनसुंदरम जो पिछले दो वर्षों से स्विगी में काम कर रहे हैं, वे शुक्रवार की शाम कहीं जा रहे थे. उस दौरान एक निजी स्कूल बस चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था. जिसके कारण टक्कर होने वाली थी. ऐसे में मोहनसुंदरम ने ड्राइवर को रोका और उन्हें गलती बताने लगे. जिसके कारण ट्रैफिक जाम हो गया.
"This happened yesterday evening at the fun mall signal and there was a slight traffic block due to this delivery boy and all of a sudden this Cop Started beating up the Delivery person "
— We Love Covai ❤️ (@welovecovai) June 4, 2022
. #welovecovai
.
???? IG : FB :TW @WELOVECOVAI
.#coimbatore #delivery #deliveryboy #traffic pic.twitter.com/OBEwmghc1R
पुलिसकर्मी ने गुस्से में आकर मोहनसुंदरम को गाली दी, थप्पड़ मारा, और उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया. साथ ही उसकी मोटरसाइकिल को नुकसान भी पहुंचाया. वहां मौजूद एक व्यक्ति ने ये सारी घटना कैमरे में कैद कर ली.
मोहनसुंदरम ने अपने साथ हुई इस घटना की शिकायत दर्ज करवाई है. जिसके बाद ट्रैफिक कांस्टेबल के खिलाफ ये एक्शन लिया गया है. पुलिस ने कहा कि मोहनसुंदरम द्वारा शनिवार को शहर के पुलिस आयुक्त अधिकारी की शिकायत के आधार पर, अधिकारियों ने सतीश को नियंत्रण कक्ष में स्थानांतरित कर दिया है.
VIDEO: श्रीलंका के पीएम ने NDTV से कहा, "मदद के लिए भारत को धन्यवाद देना चाहूंगा"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं