Tamil Nadu Covid-19 Cases: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता जा रहा है. भारत में COVID-19 से 62 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं वहीं, 2100 से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. इस बीच कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले में तमिलनाडु ने दिल्ली को पीछे छोड़ दिया है. अब तमिलनाडु 7200 कोरोना संक्रमितों के साथ महाराष्ट्र और गुजरात के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. बता दें कि महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. यहां 20 हजार 200 से अधिक कोरोना संक्रमित हैं और अब तक 750 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद गुजरात का नंबर आता है, जहां 7800 मामले हैं. अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली करीब 7000 मामलों के साथ चौथे स्थान पर खिसक गई है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार, राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए 135 लोगों को आज छुट्टी दे दी गई. अभी तक कुल 1,959 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं. सरकारी मेडिकल कॉलेज में यहां भर्ती दो लोगों जबकि चेंगलपेट सरकारी अस्पताल में भर्ती एक बुजुर्ग की कोविड-19 से मौत हो गई है. राज्य में संक्रमण के कुल 669 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 412 पुरुष और 257 महिलाएं हैं. ये सभी उन लोगों के संपर्क में आए थे जिनमें संक्रमण की पहले ही पुष्टि हो चुकी है. सामने आए नए मामलों में से 509 मामले अकेले चेन्नई से हैं. प्रदेश की राजधानी में अब तक संक्रमण के कुल 3839 मामले सामने आ चुके हैं.
कोरोनावायरस (Coronavirus) पर काबू पाने के लिए देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) लागू है. बावजूद इसके संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. भारत में अब तक कुल 62,939 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 2,109 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कुल संक्रमितों की संख्या 62,939 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,277 नए मामले सामने आए हैं और 128 लोग इसकी वजह से जान गंवा चुके हैं. इस बीमारी से अब तक 19,358 मरीज ठीक को चुके हैं. रिकवरी रेट सुधरकर 30.75 प्रतिशत हो गया है. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाया गया देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) 17 मई तक लागू रहेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं