तमिल नाडु के मयिलादुथुराई में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां ब्यूटी पेजेंट में भाग लेने के बाद एक विशेष सहायक पुलिस निरीक्षक सहित पांच पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर कर दिया गया. अधिकारियों ने शुक्रवार को ये जानकारी दी. नागपट्टिनम के पुलिस अधीक्षक (एसपी) द्वारा ट्रांस्फर का आदेश तब आया जब कर्मियों ने एक ब्यूटी पेजेंट में रैंप वॉक किया.
शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, पिछले रविवार को एक निजी संगठन द्वारा मयिलादुथुराई जिले के सेम्बनारकोविल में एक ब्यूटी पेजेंट आयोजित की गई थी, जिसमें अभिनेत्री याशिका आनंद ने विशेष अतिथि के रूप में हिस्सा लिया और प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. इस बीच इस बारे में खबर अगले दिन मीडिया में वायरल हो गई.
नागपट्टिनम जिले के पुलिस अधीक्षक जवागर ने विशेष सहायक निरीक्षक सुब्रमण्यम सहित इन पुलिसकर्मियों (रेणुका, अश्विनी, नित्यसीला और सिवानेसन) को स्थानांतरित करने का आदेश जारी किया है, जो वर्तमान में सेम्बनारकोविल पुलिस स्टेशन में कार्यरत है. मामले से जुड़ी विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.
यह भी पढ़ें -
-- महंगाई, बेरोजगारी पर कांग्रेस का देशव्यापी हल्लाबोल, PM हाउस घेरने का ऐलान: 10 बातें
-- श्रीलंका के बंदरगाह की तरफ बढ़ा चीन का जहाज, भारत को सता रही इस बात की चिंता
VIDEO: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला, एक प्रवासी मजदूर की मौत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं