Tamil Nadu polls Result updates: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने तमिलनाडु विधानसभा परिणाम को लेकर द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन (MK Stalin)को रविवार को बधाई दी है. स्टालिन के अलावा केजरीवाल ने पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी और केरल में जीत के लिए वहां के सीएम पी. विजयन को भी बधाई संदेश भेजा है. दिल्ली के सीएम ने एमके स्टालिन को ट्विटर के जरिये बधाई देते हुए अपने संदेश में लिखा, ‘‘ तमिलनाडु विधानसभा में जबर्दस्त जीत पर एमके स्टालिन को बहुत बधाई । मैं उनके सफल कार्यकाल तथा तमिलनाडु के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने की कामना करता हूं. ''
लुभावने चुनावी वादे और करुणानिधि परिवार पर IT छापे, तमिलनाडु में DMK की जीत के 5 कारण
Many congratulations to @mkstalin on a resounding victory in the Tamil Nadu assembly polls. I wish him a successful tenure and the very best in fulfilling the aspirations of people of Tamil Nadu.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 2, 2021
राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी तमिलनाडु में डीएमके के शानदार प्रदर्शन पर एमके स्टालिन को बधाई दी है.
Congratulations to @mkstalin ji and the dedicated DMK & alliance workers for this resounding victory. TN people are desperately waiting for progressive pro-people policies under your able leadership.
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 2, 2021
गौरतलब है कि तमिलनाडु (Tamil Nadu) में विधानसभा चुनावों (Assembly Elections 2021) के रुझानों में एमके स्टालिन की पार्टी, डीएमके स्पष्ट बहुमत हासिल कर चुकी है. अब तक के रुझानों के अनुसार डीएमके को 143 और एआईएडीएमके को 89 सीटों पर बढ़त हासिल है. कमल हासन की पार्टी एमएनएम ने एक सीट पर बढ़त हासिल कर रखी है. एक अन्य सीट पर एएमएमके का प्रत्याशी आगे है. रुझान में सीएम और एआईएडीएमके प्रत्याशी पलानीस्वामी, डीएमके के एमके स्टालिन और उनके बेटे उदयनिधि आगे चल रहे हैं. एमएनएम प्रत्याशी और मशहूर फिल्म अभिनेता कमल हासन भी आगे चल रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं