विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2022

तमिलनाडु CM ने ओलंपियाड में शामिल होने के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री को दिया न्योता

सीएम स्टालिन ने अपनी पार्टी के राज्यसभा सदस्य गिरिराजन के माध्यम से चंद्रशेखर राव को निमंत्रण पत्र भेजा है.

तमिलनाडु CM ने ओलंपियाड में शामिल होने के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री को दिया न्योता
नई दिल्ली:

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने राज्य में होने वाले अंतरराष्ट्रीय शतरंज ओलंपियाड के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर को न्योता दिया है. तमिलनाडु में 28 जुलाई से 10 अगस्त के बीच इस ओलंपियाड का आयोजन होना है. सीएम स्टालिन ने अपनी पार्टी के राज्यसभा सदस्य गिरिराजन के माध्यम से चंद्रशेखर राव को निमंत्रण पत्र भेजा है.

इस मौके पर डीएमके सांसद गिरिराजन ने सीएम केसीआर को शॉल पहनाकर सम्मानित किया और निमंत्रण पत्र भेंट किया. सीएम स्टालिन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में दुनिया के 188 देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इस ओलंपियाड का एशिया में तीसरी बार जबकि भारत में पहली बार आयोजन किया जा रहा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: