सोशल मीडिया पर लोगों के एक वर्ग द्वारा तीखी नाराजगी जताए जाने के बाद फूड डिलीवरी ऐप स्विगी ने होली के लिए अंडे के विज्ञापन वाले बिलबोर्ड को हटा लिया है. विज्ञापन में कहा गया है, "ऑमलेट - सनी साइड-अप - किसी के सर पर. #बुरामतखेलो. इंस्टामार्ट से होली के लिए आवश्यक सामान प्राप्त करें. (Omelette - Sunny side-up - Kisi ke sarr par. #BuraMatKhelo. Get Holi essentials on Instamart)." इस मामले पर स्विगी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, हालांकि एक सूत्र ने PTI से कहा, "विज्ञापन बैनर केवल दिल्ली-एनसीआर में लगे थे और अब हटा दिए गए हैं." विज्ञापन लगाए जाने के तुरंत बाद कई लोगों ने हैशटैग “हिंदूफोबिक स्विगी” के साथ ट्वीट किया. ट्वीट में लोगों ने भोजन की सुविधा प्रधान करने वाली इस कंपनी (स्विगी) का बहिष्कार करने का आग्रह किया है.
अखिल भारतीय साधु समाज के सदस्य और कछ संत समाज के पूर्व अध्यक्ष ने लिखा, "Hey @swiggy.हिंदू त्योहारों पर सिलेक्टिव ज्ञान देना ठीक नहीं है. आपकी होली रील और बिलबोर्ड होली के बारे में गलत धारणा बना रहे हैं. आपको माफी मांगनी चाहिए और सांस्कृतिक समावेशिता (cultural inclusivity)को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाने चाहिए." विश्व हिंदू परिषद नेता साध्वी प्राची ने भी विज्ञापन पर ऐतराज जताते हुए लिखा, "Hey @swiggy, आप ऐसा ही ज्ञान ईद/क्रिसमस पर क्यों नहीं देते? सर तन से जुदा गैंग से डर लगता है? चूंकि आप विविध समुदायों की सेवा करते हैं, इसलिए आपके लिए यह महत्वपूर्ण है कि आप सभी धर्मों का सम्मान करना सीखें. अपने होली विज्ञापनों को हटा दें।""
गुजरात के भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष हार्दिक भावसार ने लिखा "तुरंत अनइस्टॉल", यूपी के पूर्व बीजेपी विधायक अरुण कुमार यादव ने लिखा, "विवादास्पद होर्डिंग को बढ़ावा देकर और रील पोस्ट करके, #HinduPhobicSwiggy ने लाखों लोगों की भावनाओं को आहत किया है. स्विगी को हिंदू समुदाय से माफी मांगनी चाहिए और विज्ञापन तुरंत हटा देना चाहिए, या परिणाम भुगतने चाहिए. "
ये भी पढ़ें-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं