सरकार की तरफ से लगातार जारी प्रयासों के बाद भी देश भर में यौन अपराधों में कमी नहीं आ रही है. ऑनलाइन प्लेटफफॉर्म के आने के बाद से कई कम उम्र के युवा भी इससे जुड़े कंटेंट में फंस जाते है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. इंस्टाग्राम पर एक ग्रुप बनाकर कुछ युवा यौन शोषण, रेप करने की बात करते हुए पाए गए हैं. ग्रुप का नाम #boyslockerroom रखा गया था. सभी लड़के कम उम्र के हैं. अब दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर मामले पर पुलिस और इंस्टाग्राम को नोटिस जारी करने की बात कही है.
स्वाति मालीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा है,"इंस्टाग्राम पर "boys locker room" नाम के एक ग्रुप के स्क्रीनशॉट देखे। ये हरकत एक घिनौनी,अपराधी और बलात्कारी मानसिकता का प्रमाण है। मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस और इंस्टाग्राम को नोटिस जारी कर रहे हैं। इस ग्रुप के सभी लड़के अरेस्ट होने चाहिए, एक कड़ा संदेश देने की ज़रूरत है"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं