स्वामी चिन्मयानंद बापू.
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में अदाणी समूह ने इस्कॉन के साथ मिलकर श्रद्धालुओं की सेवा की. अब विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट के संस्थापक मानस और श्रीमद्भागवत मर्मज्ञ स्वामी चिन्मयानंद बापू ने महाकुंभ में अदाणी समूह द्वारा किए गए सेवाकार्यों की प्रशंसा की. साथ ही उन्होंने इसके लिए अदाणी समूह को साधुवाद दिया है. एक वीडियो संदेश के माध्यम से स्वामी चिन्मयानंद ने महाकुंभ के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पूरी धरती पर इससे बड़ा उत्सव कहीं नहीं मनाया जाता. इसमें 65 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया.
कुंभ सनातन धर्म का गौरवशाली पर्वः स्वामी चिन्मयानंद
जय सिया राम, जय श्री कृष्ण से अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए स्वामी चिन्मयानंद बापू ने कहा, "मुझे यह बताते हुए बड़ा हर्ष हो रहा है कि इस बार तीर्थराज प्रयाग में महाकुंभ पर 65 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया. कुंभ को हमारे सनातन धर्म का एक गौरवशाली पर्व माना गया है. पूरी धरती पर इससे बड़ा उत्सव कहीं नहीं मनाया जाता, जिसमें समस्त ब्रह्मांड के देवी-देवता उपस्थित होते हैं."
अदाणी समूह ने मानवता की बड़ी सेवा कीः स्वामी
कुंभ मेले में अदाणी समूह द्वारा किए गए सेवाकार्यों पर स्वामी चिन्मयानंद बापू ने कहा, "कुंभ के मौके पर हमारे देश के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदाणी ने मानवता की बहुत बड़ी सेवा की है. कुंभ मेले के शुरुआती दिनों से ही इस्कॉन के साथ मिलकर प्रतिदिन एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं को भोजन प्रसाद वितरित किया. साथ ही गीता प्रेस द्वारा प्रकाशित एक करोड़ से अधिक 'आरती संग्रह' को वितरित करवाया. आपने सनातन धर्म की बड़ी सेवा की. इस कार्य से आपने भगवान के प्रति श्रद्धा जगाई. मैं हृदय से आपको साधुवाद देता हूं".
स्वामी चिन्मयानंद बापू ने आगे कहा कि मैं हृदय से आपको शुभकामनाएं देता हूं कि आप हमेशा स्वस्थ रहें. प्रसन्न रहें. और हमारे देश का इस प्रकार ही गौरव बढ़ाते रहें.
पूरी अदाणी टीम बधाई की पात्र
अंत में स्वामी चिन्मयानंद बापू ने कहा कि इस प्रकार के सेवा कार्यों के लिए गौतम अदाणी और उनकी टीम बधाई की पात्र है. उनका योगदान न केवल धार्मिक दृष्टि से, बल्कि समाज के कल्याण के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि देश के दूसरे उद्योगपति भी आपसे प्रेरणा लेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं