लालू परिवार की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ने की संभावना है. सीबीआई आईआरसीटीसी घोटाले को लेकर एक बार फिर जांच शुरू करने वाली है. इस मुद्दे पर बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो जैसे बोएगा वो वैसा पाएगा. इन लोगों ने अवैध कमाई से दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में मकान खरीदा था. काले धन के माध्यम से वह मकान खरीदा गया था. सीबीआई जब भी कोई जांच करती है तो वो पुख्ता प्रमाण के आधार पर जांच करती है. लालू परिवार ने सत्ता का दुरुपयोग किया है. आज इसी का परिणाम है कि उनकी पूरी जिंदगी जेल में कट गयी. जो जैसा करेगा उसे वैसा ही फल मिलेगा.
"जो जैसा बोएगा, वैसा पाएगा", लालू परिवार के खिलाफ IRCTC घोटाले की दोबारा जांच पर बोले सुशील मोदी pic.twitter.com/irSjniO8HF
— NDTV India (@ndtvindia) December 26, 2022
वहीं पूरे मामले पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि कि सीबीआई ने पहले भी इस मामले की जांच की है. मेरा और लालू जी का जीवन खुली किताब की तरह है. एक बार क्या 10 बार जांच कर ले लेकिन मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. हमलोगों ने कई बार इस मुद्दे पर स्टेटमेंट रिकॉर्ड करवाया है. ई़डी, सीबीआई सबके सवालों का जवाब मैंने दे दिया है.
बीजेपी नेता नित्यानंद राय द्वारा 2024 में महागठबंधन का सफाया होने की बात पर तेजस्वी ने कहा कि नित्यानंद राय को जानकारी नहीं है. उनको एक जिले के बारे में जानकारी होगी. पूरे बिहार की समझ उनके पास नहीं है.
ये भी पढ़ें-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं