दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत (Sushant Singh Rajput Death Case) के मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से सीबीआई जांच को मंजूरी दिए जाने के बाद इस पर अलग-अलग हलकों से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. भारतीय जनता पार्टी के नेता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने इस मामले को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है. संबित पात्रा ने अपने ट्वीट में एक्ट्रेस में रिया चक्रवर्ती के जरिए महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'सुनने में आया है महाराष्ट्र सरकार अब रो “रिया” है!'
सुनने में आया है महाराष्ट्र सरकार अब रो “रिया” है!
— Sambit Patra (@sambitswaraj) August 19, 2020
पात्रा ने अपने एक दूसरे ट्वीट में लिखा, 'पहले महाराष्ट्र सरकार सो “रिया” था, फिर संजय राउत सुशांत परिवार को धो “रिया” था, अब मुंबई में सरकार रो “रिया” है,दोस्तों जल्दी ही सुनेंगे महाराष्ट्र सरकार जा “रिया” है.'
पहले महाराष्ट्र सरकार सो “रिया” था
— Sambit Patra (@sambitswaraj) August 19, 2020
फिर संजय राउत सुशांत परिवार को धो “रिया” था
अब मुंबई में सरकार रो “रिया” है
दोस्तों जल्दी ही सुनेंगे महाराष्ट्र सरकार जा “रिया” है।#महाराष्ट्रसरकार_रो_रिया_है
बता दें कि मामले में सीबीआई जांच की मांग का महाराष्ट्र सरकार विरोध कर रही थी. सुप्रीम कोर्ट में रिया चक्रवर्ती ने बिहार पुलिस के पास सुशांत के परिवार की ओर से दर्ज किए गए एफआईआर के खिलाफ याचिका दाखिल कराई थी. उन्होंने कहा था कि इस केस को मुंबई पुलिस के पास ट्रांसफर कर दिया जाए. उन्होंने यह भी कहा था कि अगर मामले की सीबीआई जांच होनी है तो इसके लिए सुप्रीम कोर्ट आदेश जारी करे.
मामले की जांच में बिहार और मुंबई पुलिस दोनों में ही आरोप-प्रत्यारोप चल रहा था. मुंबई पुलिस ने पटना पुलिस की एफआईआर को अवैध बताया था, वहीं बिहार पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अपने हलफनामे में मुंबई पुलिस पर आरोप लगाया था कि वो रिया चक्रवर्ती को बचाने की कोशिश कर रही है.
Video: सुशांत सिंह केस पर बोले नीतीश कुमार, बिहार पुलिस का काम कतई विधिसम्मत था
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं