विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2020

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में याचिका, सुप्रीम कोर्ट से की गई यह मांग..

सुशांत सिंह राजपूत को इस साल जून में अपने मुंबई स्थित आवास में मृत पाया गया था. मुंबई पुलिस ने अपनी जांच में कहा था कि सुशांत डिप्रेशन के शिकार थे और उन्‍होंने हताशा में खुदकुशी की.

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में याचिका, सुप्रीम कोर्ट से की गई यह मांग..
सुशांत सिंह राजपूत को इस साल जून में अपने मुंबई स्थित आवास में मृत पाया गया था
नई दिल्ली:

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले (Sushant Singh Rajput case) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दाखिल की गई है. याचिका में मांग की गई है कि केंद्रीय जांच ब्‍यूरो यानी CBI को निर्देश दिया जाए कि वह सुप्रीम कोर्ट में केस की स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करे. पुनीत कौर ढांडा की याचिका में कहा गया है कि चार महीने के बाद भी सीबीआई जांच में कुछ सामने नहीं आया है, इसलिए शीर्ष अदालत, सीबीआई से स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहे.इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट आदेश जारी करे कि सीबीआई दो महीने के भीतर जांच पूरी करे.इसके बाद ट्रायल कोर्ट में फाइनल रिपोर्ट दाखिल करे और इसकी कॉपी सुप्रीम कोर्ट में दे.

कार्टूनिस्ट रचिता तनेजा के खिलाफ SC में अवमानना याचिका दायर, रिपब्लिक मामले में किया था ट्वीट

गौरतलब है बॉलीवुड एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत को इस साल जून में अपने मुंबई स्थित आवास में मृत पाया गया था. मुंबई पुलिस ने अपनी जांच में कहा था कि सुशांत डिप्रेशन के शिकार थे और उन्‍होंने हताशा में खुदकुशी की.दूसरी ओर, सुशांत के पिता कृष्ण कुमार सिंह ने मामले में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगाए थे. सुशांत के पिता ने आरोप लगाया था कि उनके बेटे को लंबे समय से जहर पिलाया जा रहा था. उन्होंने सुशांत के अकाउंट ने बड़ी राशि निकाले जाने का भी आरोप लगाया था. बिहार सरकार की याचिका पर बाद में मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट को सौंपी गई थी.

मास्क न पहनने से नाराज सुप्रीम कोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com