मुंबई (Mumbai) के आठ पूर्व आईपीएस अफसरों ने बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) में एक जनहित याचिका (PIL) दायर करके सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस के मीडिया ट्रायल पर रोक लगाने की मांग की है. जनहित याचिका में कहा गया है कि गलत रिपोर्टिग कर मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की छवि खराब न करें. जो सही हो वो तटस्थ होकर खबर चलाएं.
जनहित याचिका दाखिल करने वालों में शामिल पूर्व डीजी डॉ पीएस पसरीचा ने NDTV को बताया कि हमारा मकसद किसी के खिलाफ शिकायत करना या किसी को रोकना नही हैं लेकिन जिस तरह से एकतरफा और गलत रिपोर्टिग हो रही है, मुंबई पुलिस की छवि खराब की जा रही है. इसे बंद कर फेयर रिपोर्टिंग होनी चहिए.
उधर सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने अपने बयान में कहा है कि ''मुझे लगता है कि सुशांत ने उदासी के चलते खुदकुशी की हो सकती है.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं