विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2013

सूर्यनेल्ली केस : 'कुरियन के खिलाफ दोबारा जांच की जरूरत नहीं'

सूर्यनेल्ली केस : 'कुरियन के खिलाफ दोबारा जांच की जरूरत नहीं'
तिरुवनंतपुरम: केरल सरकार को कानूनी राय मिली है कि सूर्यनेल्ली सामूहिक बलात्कार मामले में राज्यसभा के उपसभापति पीजे कुरियन के खिलाफ फिर से जांच का आदेश देने की कोई जरूरत नहीं है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य लोक अभियोजक द्वारा सौंपी गई कानूनी राय रिपोर्ट में कहा गया है कि पीड़ित केवल उन्हीं आरोपों को दोहरा रही है, जो उन्होंने पहले लगाए थे। पीड़ित ने ऐसा कोई आरोप नहीं लगाया है, जिसमें कोई नया खुलासा होता हो और कुरियन के खिलाफ फिर जांच कराने की जरूरत पड़ती हो।

रिपोर्ट के अनुसार ऐसी कोई भी सामग्री उपलब्ध नहीं है, जिससे दोबारा जांच की आवश्यकता पड़ती हो। केरल सरकार ने यह कानूनी राय इसलिए मांगी थी, क्योंकि पीड़ित अपने इन आरोपों पर कायम है कि कुरियन उन लोगों में शामिल हैं, जिन लोगों ने 1996 में कुमाली अतिथिगृह में उससे छेड़छाड़ की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीजे कुरियन, सूर्यनेल्ली रेप केस, सूर्यनेल्ली गैंगरेप, केरल, PJ Kurien, Suryanelli Rape Case, Kerala
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com