पीएम नरेंद्र मोदी ने पुलवामा हमले के बाद कई बार पाकिस्तानी आतंकियों को सबक सिखाने की बात कही थी.
नई दिल्ली:
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी हमले के 12 दिन बाद 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पकिस्तान में जैश के ट्रेनिंग सेंटर को धवस्त कर दिया और करीब 300 आतंकी मार गिराए. पुलवामा हमले के तुरंत बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय जवानों की शहादत का बदला लेने का संकल्प जाहिर किया था.
पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे. एक फिदाइन आतंकी ने विस्फोटक से भरी कार को सीआरपीएफ की बस से टक्कर मारी थी.
पुलवामा हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कब-कब क्या कहा. यह सिलसिलेवार जानिए-
- 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को आश्वासन दिया था कि भारतीय जवानों की शहादत का बदला लिया जाएगा. पीएम मोदी ने जो कहा, वह कर दिखाया.
- 15 फरवरी को पीएम ने कहा था कि 'मैं आतंकी संगठनों को और उनके सरपरस्तों को कहना चाहता हूं कि वे बहुत बड़ी गलती कर गए हैं.'
- 15 फरवरी को पीएम मोदी ने कहा कि 'मैं देश को भरोसा देता हूं कि हमले के पीछे जो ताकतें हैं, इस हमले के जो भी गुनाहगार हैं, उन्हें उनके किए की सजा अवश्य मिलेगी.'
- 15 फरवरी को पीएम ने दिल्ली में T18 ट्रेन को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि 'सैनिकों में, और विशेषकर CRPF में जो गुस्सा है, वो देश भी समझ रहा है, इसलिए सुरक्षाबलों को खुली छूट दी गई है.'
- 15 फरवरी को पीएम ने झांसी में कहा कि 'इन शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. आतंकी संगठनों ने, आतंक के सरपरस्तों ने जो गुनाह किया है, वो चाहे जितना छिपने की कोशिश करें, उन्हें सजा जरूर दी जाएगी.'
- पीएम ने 16 फरवरी को महाराष्ट्र के विदर्भ में एक रैली में कहा कि 'ये संयम का समय है, संवेदनशीलता का समय है, ये शोक का समय है. लेकिन हर परिवार को मैं ये भरोसा देता हूं कि हर आंसू का जवाब लिया जाएगा.'
- 16 फरवरी को बिहार के पटना में पीएम मोदी ने कहा था कि 'भारत की ये नीति रही है कि हम किसी को छेड़ते नहीं है, लेकिन मैं फिर साफ कर दूं कि भारत को किसी ने छेड़ा तो वो छोड़ता भी नहीं है. हमारे बहादुर सुरक्षा बल, बंदूक चलाने वाला हो या बंदूक पकड़ाने वाला, बम दागने वाला हो या फिर बम देने वाला, किसी को चैन से सोने नहीं देंगे.'
- 18 फरवरी को अर्जेंटीना राष्ट्रपति मैक्री के साथ ज्वाइंट प्रेस कांफ्रेंस में मोदी ने कहा था कि 'अब सारी दुनिया को आतंकवाद और उसके समर्थकों के विरुद्ध एकजुट होकर ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है. आतंकवादियों और उसके मानवता विरोधी समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई से हिचकना भी आतंकवाद को बढ़ावा देना है.'
- 19 फरवरी को काशी में पीएम मोदी ने कहा कि 'आतंकवाद के खतरे से प्रभावशाली ढंग से निपटने के लिए हम इस बात पर सहमत हैं कि आतंकवाद को किसी भी प्रकार का समर्थन दे रहे देशों पर सभी संभव दबाव बढ़ाने की आवश्यकता है.'
- 20 फरवरी को पीएम मोदी ने सऊदी प्रिंस के साथ समझौते के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए कहा 'आतंकवाद का इन्फ्रास्ट्रक्चर नष्ट करना, इसको समर्थन समाप्त करना और आतंकवादियों और उनके समर्थकों को सजा दिलाना बहुत जरूरी है.'
- 24 फरवरी को मन की बात में पीएम ने कहा कि 'जवानों की यह शहादत आतंकवाद को समूल नष्ट करने के लिए हमें निरंतर प्रेरित करेगी और संकल्प को और मजबूत करेगी. हमलावरों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया जाएगा. आतंकियों के सफाए का संकल्प ले रखा है.' मन की बात में पीएम ने यह भी कहा कि 'पुलवामा के आतंकी हमले में, वीर जवानों की शहादत के बाद देशभर में लोगों के मन में आघात और आक्रोश है.'
VIDEO : पीएम मोदी ने पुलवामा हमले पर कहा, इस बार सबका हिसाब होगा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं