विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2018

अदालतों में सुनवाई का हो सकता है सीधा प्रसारण, कोर्ट ने सुनवाई पूरी कर फैसला रखा सुरक्षित

सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही का प्रसारण हो सकता है. इस बाबत दायर याचिका पर कोर्ट ने सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रखा है.

अदालतों में सुनवाई का हो सकता है सीधा प्रसारण, कोर्ट ने सुनवाई पूरी कर फैसला रखा सुरक्षित
प्रतीकात्मक तस्वीर.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अदालतों की कार्यवाही का हो सकता है सीधा प्रसारण
सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई पूरी कर फैसला रखा सुरक्षित
न्यायिक कार्यों में पारदर्शिता के लिए प्रसारण की मांग
नई दिल्ली: अदालती कार्यवाही के सीधे प्रसारण के लिये दायर याचिकाओं पर उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को सुनवाई पूरी कर ली. इस संबंध में न्यायालय अपना फैसला बाद में सुनायेगा. अटॉर्नी जनरल के. के. वेणुगोपाल ने जब यह सुझाव दिया कि पायलट परियोजना के आधार पर प्रधान न्यायाधीश के न्यायालय के महत्वपूर्ण मुकदमों का सीधा प्रसारण किया जा सकता है, तो प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए. एम. खानविलकर और न्यायमूर्ति धनन्जय वाई. चन्द्रचूड़ की पीठ ने कहा कि इस पर उपयुक्त आदेश दिया जायेगा. वेणुगोपाल ने कहा कि पायलट परियोजना की सफलता के आधार इसे अन्य अदालतों में भी लागू किया जा सकता है।    

सुनवाई के दौरान ही न्यायालय में मौजूद एक वकील ने सीधे प्रसारण के सुझाव का विरोध करते हुए कहा कि इसका न्याय प्रशासन पर असर पड़ेगा और इससे फर्जी खबरों को बढ़ावा मिलेगा.शीर्ष अदालत ने हालांकि कहा, वह खुली अदालतों की धारणा को लागू करने की मंशा रखती है जिससे अदालती कक्षों में भीड़ कम होगी. उसने कहा कि सीधा प्रसारण शैक्षणिक कार्यो में भी मददगार हो सकता है. न्यायालय ने पहले अदालती कार्यवाही के सीधे प्रसारण को वक्त की जरूरत बताया था.    

घर खरीदारों को पैसा लौटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने यूनिटेक डायरेक्‍टरों की संपत्ति बेचने का दिया निर्देश

कानून की एक छात्रा स्वप्निल त्रिपाठी ने एक याचिका में अदालती कार्यवाही के सीधे प्रसारण कक्ष स्थापित करने और कानून के छात्रों को यहां तक पहुंचने की सुविधा प्रदान करने का अनुरोध् किया था.वरिष्ठ अधिवक्ता इन्दिरा जयसिंह ने भी एक याचिका दायर करके महत्वपूर्ण मुकदमों की कार्यवाही की वीडियो रिकार्डिग कराने का अनुरोध किया था. इसके अलावा एक गैर सरकारी संगठन ने भी इस मामले में जनहित याचिका दायर कर रखी है.

वीडियो-देश भर की जेलों से जुड़ा सुप्रीम कोर्ट
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: