बीजेपी से निलंबित नेता नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया है. इसके बाद याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका वापस ले ली है. सुनवाई के दौरान CJI यू यू ललित की बेंच ने कहा- आपकी याचिका सहज दिखती है लेकिन इसके दूरगामी परिणाम हो सकते हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने 27 मई को एक टीवी शो में पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ अपनी टिप्पणी के लिए निलंबित भाजपा नेता नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी का निर्देश देने से जुड़ी याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया. अबु सोहेल ने सुप्रीम कोर्ट में ये याचिका दायर की थी. याचिका में कहा गया था कि नूपुर शर्मा के बयान ने देश में और विश्व भर में बड़ा असंतोष और कोलाहल मचाया है.
याचिका में कहा गया था कि नूपुर शर्मा के बयान की वजह से हमारे महान राष्ट्र की छवि कलंकित हुई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं