विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2017

सुप्रीम कोर्ट ने केरल के पद्मनाभस्वामी मंदिर की मरम्मत और सफाई का आदेश दिया

सुप्रीम कोर्ट ने केरल के पद्मनाभस्वामी मंदिर की मरम्मत और सफाई का आदेश दिया
सुप्रीम कोर्ट ने केरल के पद्मनाभस्वामी मंदिर की सफाई और मरम्मत करने का आदेश दिया है.
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने केरल के प्रसिद्ध पद्मनाभस्वामी मंदिर की छत, भगवान की मूर्ति की मरम्मत और पानी की दो टंकियों की सफाई का  आदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नाले, सीवर का गंदा पानी न तो मंदिर में जाए और न ही जलाशय में. सुप्रीम कोर्ट ने केरल सरकार से कहा कि 15 मई तक सीवर लाइन का निर्माण करे और उसका रुख मंदिर से दूसरी तरफ मोड़ दिया जाए.

कोर्ट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासनिक समिति मंदिर के छत, भगवान की मूर्ति की मरम्मत और पानी की दो टंकियों की सफाई का टेंडर निकाले. सुप्रीम कोर्ट ने यह भी साफ किया कि टेंडर उन्हीं को दिया जाए जो मंदिर की मरम्मत के काम में एक्सपर्ट हों. पद्मनाभस्वामी मंदिर मामले की अगली सुनवाई 17 अप्रैल को होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुप्रीम कोर्ट, Supreme Court (SC), केरल, Kerala, पद्मनाभस्‍वामी मंदिर, Padmanabh Swamy Temple, मंदिर की मरम्मत और सफाई, Repair And Cleaning Of Padmanabhswamy Temple
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com