विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2012

सुप्रीम कोर्ट ने टाइगर रिजर्व्स में पर्यटन पर लगाई पाबंदी

सुप्रीम कोर्ट ने टाइगर रिजर्व्स में पर्यटन पर लगाई पाबंदी
नई दिल्ली: बाघों के संरक्षण की दिशा में कदम उठाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने व्यवस्था दी है कि देशभर में बाघ अभयारण्यों के भीतरी इलाकों में कोई पर्यटन संबंधी गतिविधि नहीं होगी।

न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार और न्यायमूर्ति इब्राहिम कलीफुल्ला की पीठ ने राज्यों को अपने-अपने बाघ अभयारण्यों में बफर जोन अधिसूचित न करने पर उनके खिलाफ अवमानना की कार्रवाई करने और जुर्माना लगाने की भी चेतावनी दी है।

पीठ ने अपने आदेश में कहा है, हम यह साफ करते हैं कि इस अदालत से जब तक अंतिम आदेश जारी नहीं कर दिया जाता, तब तक बाघ अभयारण्य के भीतरी इलाकों का पर्यटन के लिए उपयोग नहीं किया जाएगा। उच्चतम न्यायालय ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि उसके द्वारा पूर्व में 4 अप्रैल और 10 जुलाई को आदेश दिए जाने के बाद भी कई राज्यों ने अपने-अपने अभयारण्यों में बफर जोन अधिसूचित नहीं किए हैं।

न्यायालय ने कहा कि अगर राज्यों ने तीन सप्ताह के अंदर उसके आदेश का पालन नहीं किया तो प्रत्येक पर 50,000 रुपये का जुर्माना किया जाएगा। यह राशि संबद्ध राज्य के मुख्य वन सचिव से वसूली जा सकेगी।

अपने आदेशों का पालन न करने के लिए न्यायालय ने आंध्रप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार, महाराष्ट्र और झारखंड राज्यों पर दस दस हजार रुपये का जुर्माना भी किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Tiger, Tiger Reserves, Tiger Tourism, बाघ, टाइगर रिजर्व्स में पर्यटन पर पाबंदी, बाघ पर्यटन, Supreme Court On Tiger, बाघों पर सुप्रीम कोर्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com