नई दिल्ली:
अपनी ही बेटी आरुषि की हत्या के मामले में फंसे राजेश और नूपुर तलवार को आज सुप्रीम कोर्ट से थोड़ी राहत मिली है। आरुषि हत्याकांड की सुनवाई गाजियाबाद कोर्ट से बाहर कराने की तलवार दंपती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी किया है। साथ ही यह भी कहा कि निचली अदालत इस मामले की सुनवाई टालने पर विचार कर सकती है।
तलवार दंपती को कल गाजियाबाद की अदालत में पेश होना था। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 6 जनवरी के अपने फैसले में आरुषि और नौकर हेमराज की हत्या के मामले में तलवार दंपती के खिलाफ केस चलाने का रास्ता साफ कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत के उस फैसले को सही ठहराया जिसमें राजेश और नुपुर तलवार को इस हत्याकांड में आरोपी बनाने की बात कही गई थी। 16 मई 2008 को आरुषि और हेमराज की हत्या हुई थी।
तलवार दंपती को कल गाजियाबाद की अदालत में पेश होना था। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 6 जनवरी के अपने फैसले में आरुषि और नौकर हेमराज की हत्या के मामले में तलवार दंपती के खिलाफ केस चलाने का रास्ता साफ कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत के उस फैसले को सही ठहराया जिसमें राजेश और नुपुर तलवार को इस हत्याकांड में आरोपी बनाने की बात कही गई थी। 16 मई 2008 को आरुषि और हेमराज की हत्या हुई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं