विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2023

आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम को जन्म प्रमाण पत्र मामले में SC से लगा बड़ा झटका

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने अब्दुल्लाह आजम की याचिका को खारिज कर दिया था और इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा था.  हाईकोर्ट ने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में अब्दुल्ला के विधायक के तौर पर चुनाव को रद्द करने के आदेश दिए थे.

आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम को जन्म प्रमाण पत्र मामले में SC से लगा बड़ा झटका
अब्दुल्लाह आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से झटका

समाजवादी पार्टी नेता अब्दुल्लाह आजम के जन्म प्रमाण पत्र के मामले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट समाजवादी पार्टी नेता अब्दुल्लाह आजम के तरफ से दाखिल पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने पुनर्विचार याचिका को खारिज करते हुए कहा कि अपने आदेश में बदलाव करने का कोई नया आधार नहीं है.

दअरसल, सुप्रीम कोर्ट ने अब्दुल्लाह आजम की याचिका को खारिज कर दिया था और इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा था.  हाईकोर्ट ने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में अब्दुल्ला के विधायक के तौर पर चुनाव को रद्द करने के आदेश दिए थे. उन्होंने स्वार सीट से चुनाव लड़ा था. हाईकोर्ट ने अब्दुल्ला की तरफ से पेश किए गए जन्म प्रमाण पत्र को फर्जी पाया था, जिसके चलते उनका चुनाव रद्द कर दिया गया था. कोर्ट ने पाया था कि 2017 में चुनाव लड़ने के दौरान सपा नेता के बेटे की उम्र 25 साल के कम थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com