विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2024

बच्चों के इंटरसेक्स ऑपरेशन की याचिका पर Supreme Court ने केंद्र को जारी किया नोटिस

याचिकाकर्ता की ओर से वकील ने कहा कि तमिलनाडु एकमात्र ऐसा राज्य है, जो इस ऑपरेशन पर प्रतिबंध लगाता है, जहां बच्चे ने सहमति भी दी हुई है.

बच्चों के इंटरसेक्स ऑपरेशन की याचिका पर Supreme Court ने केंद्र को जारी किया नोटिस
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) बच्चों के इंटरसेक्स ऑपरेशन पर याचिका का परीक्षण करने के लिए तैयार हो गया है. इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को नोटिस भी जारी किया है और उनसे जवाब मांगा है. अदालत ने याचिका पर एएसजी ऐश्वर्या भाटी से सहायता करने के लिए भी कहा है. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई याचिका में देशभर में हो रहे इंटरसेक्स ऑपरेशनों पर न्यायिक हस्तक्षेप की मांग की गई है. 

याचिकाकर्ता की ओर से वकील ने कहा कि तमिलनाडु एकमात्र ऐसा राज्य है, जो इस ऑपरेशन पर प्रतिबंध लगाता है, जहां बच्चे ने सहमति भी दी हुई है. अन्य जगहों पर इस तरह के इंटरसेक्स ऑपरेशन को अपराध माना जाता है. इसमें कहा गया है कि इसे लेकर हमारे पास कोई कानूनी तंत्र नहीं है. 

मामले पर सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच ने केंद्र को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. सीजेआई ने कहा कि वो इस मामले में एएसजी ऐश्वर्या भाटी से अदालत की सहायता करने का अनुरोध करते हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com