विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2018

शहाबुद्दीन ने पटना हाईकोर्ट के फैसले को SC में दी चुनौती, बिहार सरकार को नोटिस

बिहार के बाहूबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन ने आर्म्स एक्ट में सजा के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. शहाबुद्दीन ने सुप्रीम कोर्ट में पटना हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी है.

शहाबुद्दीन ने पटना हाईकोर्ट के फैसले को SC में दी चुनौती, बिहार सरकार को नोटिस
बिहार के बाहूबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की फाइल फोटो
नई दिल्ली: बिहार के बाहूबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन ने आर्म्स एक्ट में सजा के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. शहाबुद्दीन ने सुप्रीम कोर्ट में पटना हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी है. कोर्ट ने शहाबुद्दीन की याचिका पर बिहार सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. दरअसल, यह मामला शहाबुद्दीन द्वारा सीवान के पूर्व एसपी सिंघल पर हुए हमले से जुड़ा हुआ है. 

मो. शहाबुद्दीन को इस मामले में लोअर कोर्ट से मिली 10 साल की सजा को हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया था. शहाबुद्दीन पर सीवान के तत्कालीन एसपी सिंघल पर जानलेवा हमला कराने का आरोप लगा था. आरोप लगने के बाद कोर्ट ने  शहाबुद्दीन के दोनों बॉडीगार्ड को भी दस साल की सजा सुनाई थी, जिसे हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया था.

कोर्ट ने 10 साल की सजा को रद्द कर दिया था, लेकिन आर्म्स एक्ट में मिली सजा को बरकरार रखा थी. कोर्ट ने आर्म्स एक्ट के दो केस में 10 साल और 5 साल की सजा दी थी. शहाबुद्दीन फिलहाल विभिन्न मामलों में दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है.

दरअसल शहाबुद्दीन ने साल 1996 के लोकसभा चुनाव में चुनावी बूथ पर गड़बड़ी फैलाने के आरोप में गिरफ्तार करने निकले तत्कालीन एसपी एसके सिंघल पर गोली चला दी थी. इस मामले में आरोप था कि खुद शहाबुद्दीन ने गोलियां दागी और एसपी सिंघल को जान बचाकर भागना पड़ा. इस मामले में भी शहाबुद्दीन को दस साल की सजा हो चुकी है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com