विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2018

पादरियों के रेप के मामलों में शामिल होने पर सुप्रीम कोर्ट हैरान

सुप्रीम कोर्ट ने रॉबिन वादककुमचेरी के मामले की सुनवाई के दौरान कहा- यह परेशान करने वाला ट्रेंड है

पादरियों के रेप के मामलों में शामिल होने पर सुप्रीम कोर्ट हैरान
सुप्रीम कोर्ट.
नई दिल्ली: चर्च के पादरियों की रेप के मामले में संलिप्तता पर सुप्रीम कोर्ट ने हैरानी जताई है. सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की कि इस तरह के मामले सामने आने से हम हैरान हैं. कोर्ट ने कहा कि यह परेशान करने वाला ट्रेंड है.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा एक के बाद एक ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जहां रेप के मामलों में चर्च के पादरियों के नाम हैं. ये क्या हो रहा है. सारे मामले केरला से आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें : नन से रेप का मामला : पादरी ने केस वापस लेने के बदले कथित तौर पर जमीन, मकान और सुरक्षा की पेशकश की

सुप्रीम कोर्ट ने रॉबिन वादककुमचेरी के मामले की सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की. इस मामले में एक नाबालिग लड़की ने बलात्कार के बाद एक बच्चे को जन्म दिया. इस मामले में रेप के आरोपी पादरी का दोस्त जो चाइल्ड वेलफ़ेयर कमेटी का सदस्य था, खुद भी एक पादरी है. वह आरोप को रद्द करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट आए थे.

यह भी पढ़ें :  केरल : दुष्कर्म व लूट के आरोपी पादरी ने किया आत्मसमर्पण

सुप्रीम कोर्ट ने कहा आरोपियों को मुकदमे का सामना करना पड़ेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com