बिहार में मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं पर बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने नाराजगी जतायी है. आयोग के अध्यक्ष मौलाना गुलाम रसूल बलियावी ने मुख्य सचिव और बिहार पुलिस के डीजीपी को पत्र लिखा है. अफवाहों और धार्मिक पहचान के आधार पर लोगों को “बांग्लादेशी” बताकर हिंसा की घटनाओं पर उन्होंने गंभीर चिंता जतायी है. नालंदा, मुजफ्फरपुर, सुपौल और मधुबनी में मॉब लिंचिंग/हमले के मामलों का इसमें जिक्र किया गया है.
मॉब लिंचिंग की सूचना पर तत्काल FIR और सख्त कार्रवाई की मांग की गयी है. पीड़ितों और परिजनों को तुरंत राहत व मुआवजा देने पर जोर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- समंदर में अमेरिका का मिशन 'धुरंधर'! 2 हफ्ते पीछा कर दबोचा रूसी झंडा लगा टैंकर, VIDEO
LIVE UPDATES...
मोगा कोर्ट को धमकी भरा ई-मेल मिलने से हड़कंप, परिसर खाली करवाकर पुलिस ने की चप्पे-चप्पे की जांच
पंजाब के फिरोजपुर के बाद अब मोगा जिला कोर्ट को भी धमकी भरा ई-मेल मिलने से अफरातफरी मच गई. सुरक्षा के मद्देनजर पूरे कोर्ट परिसर को तुरंत खाली करवा दिया गया. सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया और बम निरोधक दस्ते की टीमों ने परिसर की गहन तलाशी शुरू कर दी.
धमकी मिलने की खबर फैलते ही कोर्ट में मौजूद जज, वकील, कर्मचारी और मुवक्किल सभी बाहर निकल आए. पुलिस ने हर कोने-कोने की बारीकी से जांच की ताकि किसी भी तरह के खतरे की आशंका को दूर किया जा सके. डॉग स्क्वॉड और अन्य सुरक्षा टीमें भी मौके पर पहुंचीं और पूरी इमारत की छानबीन की. फिलहाल जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. पुलिस सतर्कता बरत रही है.
कपिल मिश्रा की स्पीकर से शिकायत करेंगे आप विधायक
विधानसभा में आप विधायकों की प्रेस वार्ता में भाजपा पर आरोप लगाया कि गुरु साहिब को लेकर बीजेपी वाले गंदी राजनीति कर रहे हैं. मंत्री कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर सबसे पहले झूठ फैलाया. आप विधायकों ने कहा कि स्पीकर से मिलकर चिट्ठी देंगे कि कपिल मिश्रा की विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी जाए.
पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद जांच जारी
पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है, जिसके बाद कोर्ट को खाली करके जांच जारी है.
दिल्ली में कड़ाके की ठंड, न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस पहुंचा
राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार की सुबह लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा और यहां इस साल का सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग के आंकड़ों के अनुसार यह इस मौसम का तीसरा सबसे कम न्यूनतम तापमान रहा.
सफदरजंग में पारा गिरकर 5.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो सामान्य से 1.1 डिग्री कम है, जिससे यह सर्दी के इस मौसम का तीसरा सबसे कम न्यूनतम तापमान बन गया. अन्य निगरानी केंद्रों में, पालम में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.7 डिग्री कम था.
प्रधानमंत्री मोदी ने अग्निवेश अग्रवाल के निधन पर शोक जताया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को उद्योगपति अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश अग्रवाल के निधन पर शोक व्यक्त किया. प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘‘श्री अग्निवेश अग्रवाल का असामयिक निधन बेहद चौंकाने वाला और अत्यंत दुःखद है. मैं प्रार्थना करता हूं कि आप और आपके परिवार को इस कठिन समय में दुख को सहन करने की निरंतर शक्ति और साहस मिले. ओम शांति. ’’
संभल मे विवादित शाही जामा मस्जिद एवं हरी हर मंदिर के दावे के मामले पर आज होगी सुनवाई
संभल मे विवादित शाही जामा मस्जिद एवं हरी हर मंदिर के दावे के मामले की सुनवाई आज होगी. मामले की सुनवाई सिविल जज सीनियर डिवीज़न आदित्य सिंह के न्यायालय में होगी. 19 नबम्बर 2024 के दिन शाहजहां मस्जिद के हरिहर मंदिर होने के दावे को लेकर न्यायलय में वाद दायर किया गया था. कैला देवी धाम के महंत ऋषि राज गिरी महाराज,अधिवक्ता हरिशंकर जेन,सहित आठ लोगों ने वाद दायर किया गया था.
पथराव की घटना के एक दिन बाद भी दिल्ली के तुर्कमान गेट पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम
अदालत के आदेश के बाद संचालित अतिक्रमण रोधी अभियान के दौरान बुधवार तड़के मध्य दिल्ली के तुर्कमान गेट में झड़पें और पथराव की घटना के मद्देनजर वहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनी रहेगी. पुलिस ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों की पर्याप्त तैनाती की गई है. वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘इलाके में फिलहाल शांति है. बुधवार तड़के झड़पें उस समय हुईं जब दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के अधिकारियों ने दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्देशों के बाद तुर्कमान गेट के सामने रामलीला मैदान क्षेत्र में फैज-ए-इलाही मस्जिद और कब्रिस्तान के पास अवैध कब्जा हटाने का अभियान चलाया.
तुर्कमान गेट बवाल मामले में 30 से ज्यादा लोगों की हुई पहचान
दिल्ली के तुर्कमान गेट पर अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान हुई पथराव की घटना पर अब कार्रवाई जारी है. इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 10 से ज्यादा को हिरासत में लिया गया है. 400 से ज्यादा वीडियों फुटेज की जांच की जा रही है. तुर्कमान गेट से जुड़े मामले में समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्ला नदवी से भी पूछताछ होगी.
दिल्ली पुलिस ने अवैध गारमेंट यूनिट का भंडाफोड़ किया, नकली ब्रांडेड कपड़े जब्त
दिल्ली पुलिस के वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की जिला जांच इकाई (डीआईयू) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अवैध गारमेंट निर्माण और भंडारण इकाई का पर्दाफाश किया है. इस कार्रवाई में अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के नाम पर तैयार किए जा रहे 1,919 नकली रेडीमेड परिधानों को जब्त किया गया है. जब्त किए गए कपड़ों में कई प्रतिष्ठित ब्रांड्स के नकली उत्पाद शामिल हैं.
आउटर दिल्ली पुलिस ने 5 बांग्लादेशियों को पकड़ा
आउटर दिल्ली पुलिस ने कुल पांच बंगलादेशियों को पकड़ा है. नए साल के पहले हफ्ते में ही पुलिस ने अब तक करीब 30 अवैध घुसपैठियों की पहचान की है.जिनमे से 20 को साउथ ईस्ट और 5 को आउटर जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके डिपोर्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
अगले 5 दिन सावधान! यूपी, दिल्ली से एमपी तक 9 राज्यों में गलाने वाली ठंड
दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत इन दिनों ठंड की चपेट में है. हाड़ कंपा देने वाली ठंड और कोहरे के साथ ही शीत लहर से लोगों का बुरा हाल है. बुधवार को लगातार दूसरे दिन दिल्ली में भीषण सर्दी दर्ज की गई. गुरुवार को भी सर्दी और कोहरे से राहत मिलने वाली नहीं है. बुधवार को दिल्ली, यूपी और पंजाब समेत 6 राज्यों के लिए घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था. गुरुवार, 8 जनवरी को भी ठंड और कोहरे से राहत मिलती नहीं दिख रही है. यहां पढ़िए पूरी खबर
थलापति विजय की आखिरी फिल्म की रिलीज फिलहाल टली
थलापति विजय की आखिरी फिल्म जन नायकन की रिलीज फिलहाल टाल दी गई है. ये फिल्म इसी महीने की 9 तारीख को रिलीज होने वाली थी. भारत में यह फिल्म कई तरह की मुश्किलों में फंस गई है. इस वजह से ही इसी रिलीज डेट अभी टाल दी गई है.
अमित शाह से मिले चंद्रबाबू नायडू
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और अनुरोध किया कि संसद में एक विधेयक लाकर राज्य की राजधानी के रूप में अमरावती को वैधानिक दर्जा प्रदान किया जाए.
ट्रंप ने US को 66 इंटरनेशनल संगठनों से बाहर निकाला
व्हाइट हाउस ने जानकारी दी है कि आज, राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रम्प ने एक प्रेसिडेंशियल मेमोरेंडम पर साइन किए, जिसमें 66 इंटरनेशनल संगठनों से अमेरिका को बाहर निकालना शामिल है, जो अब अमेरिकी हितों की सेवा नहीं करते हैं, जिसमें 35 गैर-संयुक्त राष्ट्र संगठन और 31 संयुक्त राष्ट्र संस्थाएं शामिल हैं.
व्हाइट हाउस ने ट्वीट किया, "आज, राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रम्प ने एक प्रेसिडेंशियल मेमोरेंडम पर साइन किए, जिसमें 66 इंटरनेशनल संगठनों से अमेरिका को बाहर निकालने का निर्देश दिया गया है, जो अब अमेरिकी हितों की सेवा नहीं करते हैं, जिसमें 35 गैर-संयुक्त राष्ट्र संगठन और 31 संयुक्त… pic.twitter.com/Ia2nqBFdse
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 7, 2026
भोपाल में कांग्रेस का कैंडल मार्च
भोपाल में कांग्रेस नेता संतोष कंसाना ने कहा कि जिन लोगों की दूषित पानी पीने से मौत हो गई है, हम उन्हें कैंडल मार्च के ज़रिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं. बीजेपी भाजपा सरकार इंदौर की जनता को पानी तक की सुविधा नहीं दे पाई है. दूषित पानी पीने के कारण वहां 18 बेकसूर लोगों की मृत्यु हो गई है.
US सीनेटर की ट्रंप के साथ कई मुद्दों पर बातचीत
अमेरिका के सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने ट्वीट कर बताया कि आज राष्ट्रपति ट्रंप के साथ कई मुद्दों पर बहुत अच्छी मीटिंग के बाद, उन्होंने उस बाइपार्टीशन रूस प्रतिबंध बिल को मंज़ूरी दे दी है, जिस पर मैं महीनों से सीनेटर ब्लूमंथल और कई दूसरे लोगों के साथ काम कर रहा था. यह सही समय पर होगा, क्योंकि यूक्रेन शांति के लिए रियायतें दे रहा है और पुतिन सिर्फ़ बातें कर रहे हैं, और बेगुनाहों को मारना जारी रखे हुए हैं.
सुप्रीम कोर्ट में आज सोनम वांगचुक की जमानत याचिका पर सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में आज जेल में बंद लद्दाख के क्लाइमेट एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी. उनकी पत्नी गीतांजलि जे अंगमो ने एक याचिका दायर कर उनकी हिरासत को चुनौती दी है.