विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 14, 2023

सुप्रीम कोर्ट ने संगठित अपराध से निपटने के लिए राष्‍ट्रीय एजेंसी बनाने की मांग वाली याचिका की खारिज

इस मामले में CJI जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्र की पीठ ने याचिकाकर्ता से पूछा कि हम राष्ट्रीय आंतरिक सुरक्षा समन्वय परिषद कैसे स्थापित कर सकते हैं? यह नीतिगत मामला है. 

Read Time: 2 mins
सुप्रीम कोर्ट ने संगठित अपराध से निपटने के लिए राष्‍ट्रीय एजेंसी बनाने की मांग वाली याचिका की खारिज
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह यह नीतिगत मामला है. (फाइल)
नई दिल्‍ली:

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने संगठित अपराध (Organized Crime) से निपटने के लिए राष्‍ट्रीय स्‍तर पर एजेंसी बनाने का निर्देश देने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है. याचिका खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने कहा कि यह विधायी और नीतिगत मसला है, लिहाजा यह कार्यपालिका और विधायिका का विषय है. CJI डी वाई चंद्रचूड़ ने इस मामले को लेकर कहा कि अनुच्छेद 32 के तहत हम ऐसी मांग पर विचार नहीं कर सकते हैं. 

इस मामले में CJI जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्र की पीठ ने याचिकाकर्ता से पूछा कि हम राष्ट्रीय आंतरिक सुरक्षा समन्वय परिषद कैसे स्थापित कर सकते हैं? यह नीतिगत मामला है. 

याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट के 2006 के फैसले का हवाला देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने उसमें राष्ट्रीय स्तर पर जांच एजेंसी बनाए जाने के निर्देश दिए थे. 

पुलिस के लिए था फैसला : सुप्रीम कोर्ट 
इस पर कोर्ट ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला पुलिस आदि के लिए था, लेकिन आप तो संगठित अपराधों के लिए राष्ट्रीय स्तर की एजेंसी बनाने के निर्देश दिए जाने की मांग कर रहे हैं. 

राष्‍ट्रीय एजेंसी बनाने के निर्देश देने की थी मांग 
दरअसल सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर राष्ट्रीय स्तर पर आंतरिक सुरक्षा समन्वय परिषद स्थापित करने और संगठित अपराध से निपटने के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की एजेंसी बनाए जाने के निर्देश देने की मांग की गई थी. 

ये भी पढ़ें :

* रिजर्व बैंक ने 2023-24 के लिए जीडीपी वृद्धि के अनुमान को 6.5 प्रतिशत पर कायम रखा
* रिजर्व बैंक ने रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा, मुद्रास्फीति का अनुमान बढ़ाया
* केंद्रीय कर्मियों के लिए खुशखबरी, 3% तक बढ़ सकता है DA, जुलाई, 2023 से होगा लागू

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
बैंक में 30 साल का कर्मचारी कुर्सी पर बैठे-बैठे अचानक मौत की नींद सो गया
सुप्रीम कोर्ट ने संगठित अपराध से निपटने के लिए राष्‍ट्रीय एजेंसी बनाने की मांग वाली याचिका की खारिज
फिर विवादों से घिरी IAS रोहिणी सिंधुरी, इस बार गायक लकी अली ने लगाए गंभीर आरोप
Next Article
फिर विवादों से घिरी IAS रोहिणी सिंधुरी, इस बार गायक लकी अली ने लगाए गंभीर आरोप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;