विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2020

Lockdown के दौरान सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने हाईकोर्ट के जजो के ट्रांसफर की सिफारिश की

सुप्रीम कोर्ट में भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जरूरी मामलों पर सुनवाई हो रही है. तो वहीं इन परिस्थितियों के बीच हाईकोर्ट के जजों की नियुक्तियां और ट्रांसफर भी हो रहे हैं.

Lockdown के दौरान सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने हाईकोर्ट के जजो के ट्रांसफर की सिफारिश की
सुप्रीम कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जरूरी मामलों पर सुनवाई हो रही है
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते समूचे देश में लॉकडाउन लागू है. सरकारी संस्थानों से लेकर प्राइवेट कंपनियों तक को बंद रखा गया है. सुप्रीम कोर्ट में भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जरूरी मामलों पर सुनवाई हो रही है. तो वहीं इन परिस्थितियों के बीच हाईकोर्ट के जजों की नियुक्तियां और ट्रांसफर भी हो रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने शनिवार को हुई बैठक में कोलकाता हाईकोर्ट के जज जस्टिस दीपांकर दत्ता को बॉम्बे हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त करने की सिफारिश सरकार से की है. 

सुप्रीम कोर्ट के तीन शीर्षस्थ जजों के कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज जस्टिस विश्वनाथ सोमद्दार को मेघालय हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त करने की सिफारिश भी की है. जस्टिस सोमद्दार इससे पहले कलकत्ता हाइकोर्ट में जज थे. कोलेजियम ने मेघालय हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद  रफीक का तबादला ओडिशा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में करने की सिफारिश भी की है. 

Video: शेल्टर होम में प्रवासियों को खाना, पानी, दवा आदि सुविधाएं दी जाएं : सुप्रीम कोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com