
- सुप्रीम कोर्ट में बिहार SIR मामले की सुनवाई में प्रमुख वकील कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी उपस्थित नहीं रहे
- सुनवाई दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर शुरू होकर लगभग 40 मिनट तक चली, जिसमें गहमागहमी कम देखी गई
- राजनीतिक दलों के अन्य नेताओं की ओर से दाखिल मामलों के पक्ष में इस सुनवाई में कोई वकील मौजूद नहीं था
सुप्रीम कोर्ट में आज बिहार SIR मुद्दे पर फिर सुनवाई हुई. लेकिन खास बात ये रही कि पूरी सुनवाई के दौरान जिरह में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले दिग्गज वकील ही सुनवाई से गायब रहे. जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जायमॉल्या बागची की पीठ में वो गहमागहमी नहीं दिखी जो इस केस में पिछले कुछ समय से दिखती थी.
कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी नहीं रहे मौजूद
पूरी सुनवाई के दौरान बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले वकील कपिल सिब्बल से लेकर अभिषेक मनु सिंघवी तक इस दौरान नहीं दिखे. इस पूरी सुनवाई के दौरान अपनी बात रखने वाले योगेंद्र यादव भी इस बार नदारद दिखे.
सुनवाई के दौरान नहीं दिखाई दी गहमागहमी
कोर्ट में 12.50 से शुरु हुई ये सुनवाई 1.30 बजे तक चली. लेकिन जस्टिस सूर्य कांत और जस्टिस जायमॉल्या बागची की पीठ वाले कोर्ट रूम दो में वो गहमागहमी नहीं दिखी जो इस केस में हमेशा होती थी. सुनवाई में बढ़- चढकर हिस्सा लेने वाले ना तो कपिल सिब्बल दिखे ना ही अभिषेक मनु सिंघवी.
राजनीतिक दलों के अन्य नेताओं की ओर से दाखिल मामलों पर भी कोई वकील नहीं दिखा. शुरुआत में प्रशांत भूषण ही चुनाव आयोग पर आरोप लगाते दिखे. वहीं चुनाव आयोग की ओर से वरिष्ठ वकील राकेश द्विवेदी उलटे प्रशांत भूषण और याचिकाकर्ताओं पर अदालत को गुमराह करने और झूठा डेटा देने के आरोप लगाते रहे.
गोपाल शंकरनारायणन ने उठाया अहम मुद्दा
आखिरी में याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ वकील गोपाल शंकरनारायणन ने एक अहम मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि, "जो राजनीतिक दल हमारी बहस का नेतृत्व कर रहे थे, वे अब चुनाव आते ही गायब हो गए हैं. जब हमने शुरुआत की थी, तब SIR के खिलाफ वकीलों की एक क्रिकेट टीम थी, अब वे गायब हो गए हैं."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं