सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा के समर्थन को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों से कई हैरान करने वाली घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला बिहार और राजस्थान का है. बिहार में जहां नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट को लेकर दो युवक आपस में भिड़ गए. वहीं, राजस्थान के अजमेर में एक वकील को सिर कलम करने तक की धमकी तक मिल गई. बात अगर बिहार की घटना की करें तो मामला भोजपुर के आरा का है. इस घटना में शामिल युवक को पुलिस ने मंगलवार की शाम को हिरासत में ले लिया है. मामले की जांच कर रही ही पुलिस के अनुसार आरोपी युवक ने नूपुर शर्मा के समर्थन में कुछ दिन पहले ही एक सोशल मीडिया पोस्ट लिखा था. मामला तब बढ़ गया जब एक दूसरे युवक ने इसी पोस्ट पर एक कमेंट कर दिया. इस कमेंट को लेकर ही दोनों के बीच कहासुनी शुरू हुई जो बाद में झगड़े में बदल गई. अधिकारी के अनुसार मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया.
अजमेर दरगाह का खादिम गिरफ्तार, BJP की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को लेकर दिया था भड़काऊ बयान
इस मामले को लेकर आरा के डीएम राजकुमार ने कहा कि घटना चाय के दुकान पर हुई. दुकान पर कुछ लोग चाय पी रहे थे. इसी बीच दो युवकों के बीच सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर कहासुनी शुरू हो गई, और देखते ही देखते आपसी कहासुनी झगड़े में बदल गई. राजकुमार ने कहा कि लोगों को ऐसी अफवाहों पर फिलहाल ध्यान नहीं देना चाहिए. ये तो सिर्फ दो लोगों के बीच की लड़ाई थी. कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए दोनों को फिलहाल हिरासत में ले लिया गया है.
दूसरी तरफ, उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद अजमेर में एक वकील ने दावा किया है कि उन्हें सोशल मीडिया पर धमकी मिली है कि उनके साथ भी उदयपुर जैसी घटना को ही अंजाम दिया जाएगा. वकील की तरफ से बार एसोसिएशन ने अजमेर एसपी को एक ज्ञापन भी सौंपा है. इस ज्ञापन ने वकीलों की तरफ से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है. इस मामले को लेकर पीड़ित वकील भानु प्रताप सिंह चौहान ने कहा कि कुछ दिन पहले मैंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखा था जो नूपुर शर्मा के बयान पर था लेकिन उस पर टीपू सुल्तान को लेकर बहस चल रही थी.
इस वीडियो को देखने के बाद चौहाना ने एक कमेंट किया था. चौहान ने कहा कि सोशल मीडिया पर हो रही बहस बिल्कुल समान्य सी बहस थी. लेकिन जब मैं अगले दिन आया और मैंने यू-ट्यूब खोला तो उसपर मुझे किसी सोहेल सैयद नाम के शख्स ने सिर कलम करने की धमकी दी हुई थी. चौहान ने इस धमकी मिलने के बाद राजस्थान सरकार के 'संपर्क' पोर्टल पर शिकायत भी की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं